बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

Bihar Heatwave Live Updates: बिहार में जानलेवा गर्मी, हीट स्ट्रोक से अब तक 94 मौतें, जानें सभी जिलों का हाल - Heatwave Deaths Bihar - HEATWAVE DEATHS BIHAR

Heatwave Deaths Bihar: बिहार में हीटवेव ने हाहाकार मचा रखा है. मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. अब तक लू लगने से 94 लोगों की मौत की खबर है, हालांकि, 30 मौत की आधिकारिक पुष्टि की गई है. वहीं 300 से अधिक लोग लू लगने के चलते बीमार हैं और विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है. जानें पूरे बिहार का हाल.

बिहार में गर्मी से मौत
बिहार में गर्मी से मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 31, 2024, 10:48 AM IST

Updated : May 31, 2024, 10:22 PM IST

पटना:बिहार में बढ़ते टेंपरेचर से लोगों का हाल बेहाल है. हीटवेव से बिहार त्राहिमाम कर रहा है. हालत ये है कि मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. बिहार में अबतक हीटवेव ने 94 लोगों की जान ले ली है, वहीं 30 लोगों की आधिकारिक पुष्टि की गई है. सबसे ज्यादा असर औरंगाबाद में देखने को मिल रहा है. यहां 19 लोगों की मौत हुई है.

बिहार में हीटवेव से 94 लोगों की मौत:बिहार में लू लगने से 94 लोगों की जान चली गई. वहीं 300 से अधिक लोग बीमार हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीमार लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है,जहां उनका इलाज जारी है. साथ ही लोगों को बहुत जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी गई है. ऐसे में इस भीषण गर्मी के बीच 1 जून यानी कि शनिवार को मतदान है, इसपर भी हीटवेव का असर होने की संभावना जतायी जा रही है.

‘‘अरवल, बक्सर, रोहतास और बेगूसराय जिलों में संदिग्ध लू से आठ लोगों की मौत की खबर है. मौत के कारणों के बारे में तत्काल पता नहीं लगाया जा सका है क्योंकि अधिकतर शोक संतप्त परिवार के सदस्यों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. फिलहाल हम इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते. कुछ पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है.'' - आपदा प्रबंधन विभाग

पटना में 5 की मौत: वहीं शुक्रवार की सुबह पटना गया रेलखंड के नदौल रेलवे स्टेशन पर हीटवेव से दो लोगों की मौत हो गई है. दोनों रेल यात्री ट्रेन पर चढ़ने आए हुए थे रेल यात्री, शव की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है. रेल थानाध्यक्ष ने मौत की पुष्टि की है. वहीं इलाज के दौरान सेक्टर पदाधिकारी की पीएमसीएच में मौत हो गई है. मृतक का नाम दुखहरन प्रसाद है जो धनरूआ के कृषि कोऑर्डिनेटर बताए जाते हैं. हीट वेव से मसौढ़ी के नदौल गोला पर एक व्यक्ति की मौत हुई है. मृतक का की शिनाख्त अरुण प्रसाद यादव के रूप में हुई है. धनरूआ प्रखंड के कृषि समन्वयक जो लोकसभा चुनाव में सेक्टर पदाधिकारी के रूप में मसौढ़ी में थे. डिस्पैच सेंटर पर तबीयत बिगड़ गई. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं गुरुवार को हीटवेव से मसौढ़ी में 10 मतदानकर्मियों की तबीयत बिगड़ने के बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

औरंगाबाद में सबसे ज्यादा मौतें: औरंगाबाद में सबसे ज्यादा 19 लोगों की मौत की सूचना है. वहीं 12 लोगों की मौत की आधिकारिक पुष्टि की गई है. शुक्रवार को मदनपुर थाना क्षेत्र में एक मजदूर की मौत भी हो गई है. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं कुछ मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया तो वहीं कुछ के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. गुरुवार को औरंगाबाद का अधिकतम तापमान 48.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा गया था. वहीं एक मजदूर की मौत की

"औरंगाबाद में एक मजदूर की मौत भी हुई है. मामले की सूचना मिलने पर तत्काल मदनपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची,जहां शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है."- राजेश कुमार,मदनपुर थाना प्रभारी

300 से अधिक बीमार:औरंगाबाद में गुरुवार को 200 के करीब लोग हीट स्ट्रोक का शिकार हुए हैं. सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने कहा कि गुरुवार को लगभग 200 मरीज आए थे. सभी का इलाज भी किया गया. मरीजों की संख्या ज्यादा होने के चलते अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. वहीं पूरे बिहार से 300 से अधिक लू लगने के मामले सामने आ चुके हैं.

आरा में 10 की मौत:आरा में भी हीटवेव का प्रकोप देखने को मिल रहा है. यहां अबतक 10 लोगों की मौत की खबर है. वहीं डीएम ने तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है. 6 मतदान कर्मी की लू लगने से यहां मौत हुई है. आरा में चुनाव ड्यूटी पर लगे पोलिंग ऑफिसर 3 की बूथ पर हीट वेव की चपेट में आने से मौत हो गई. घटना अगिआंव विधानसभा के बगही बूथ पर हुई है. मृतक की शिनाख्त चौरी थाना क्षेत्र के डिलिया गांव सुदामा कुमार प्रसाद के रूप में हुई है. वह सहार सीएचसी में ऑफिस असिस्टेंट के का पद पर कार्यरत थे. लोकसभा 2024 चुनाव के लिए उनकी ड्यूटी अगिआंव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बगही बूथ पर हुई थी. इसके अलावा भाकपा माले के एक राज्य कमेटी सदस्य की भी जान गर्मी ने ले ली.

बिहार में जानलेवा गर्मी (ETV Bharat)

रोहतास और जहानाबाद में भी मौतें:रोहतास में लू लगने से 9 लोगों की मौत हुई है. वहीं 6 लोगों की हीटवेव के कारण मौत की आधिकारिक पुष्टि की गई है. लू लगने से एक दारोगा देवनाथ राम भोजपुर जिला के नवादा थाना क्षेत्र के निवासी की मौत हुई है. डेहरी ऑन सोन के जवाहरलाल नेहरू कॉलेज में पदस्थापित असिस्टेंट प्रोफेसर अभिजीत कुमार चुनाव ड्यूटी के लिए जा रहे थे. वह ईवीएम तथा अन्य कागजात का संग्रह कर सासाराम से निकल रहे थे. तभी उनकी तबीयत बिगड़ गई. आनन-फानन में सासाराम के सदर अस्पताल में डॉक्टर ने इलाज शुरू किया, लेकिन अभिजीत की मौत हो गई. वहीं जहानाबाद में भी 8 लोगों की मौत हुई है. जिले में चुनाव ड्यूटी करने आए एक जवान की भी मौत इलाज के दौरान हो गई है.

कैमूर में 6 की मौत:कैमूर में भी मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है. अब तक यहां 6 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं लू लगने से एक शिक्षक की भी मौत की सूचना है. चुनावी ड्यूटी को लेकर शिक्षक घर से निकले थे, घर लौटने के क्रम में उनकी तबीयत बिगड़ गई और अस्पताल ले जाने के क्रम में टीचर की मौत हो गई.

गर्मी में गन्ने का जूस पीतीं महिलाएं (ETV Bharat)

गया में लू लगने से 7 की मौत: गया में पिछले दो दिनों के अंदर 7 लोगों की मौत लू लगने से हुई है. शुक्रवार को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती तीन मरीजों की मौत हो गई थी. हीट स्ट्रोक वार्ड में यह तीनों मरीज भर्ती थे. इलाज के दौरान ही उनकी मौत हुई है. इसके बाद दो और मरीजों की मौत हो गई. वही, दो ब्राॅड डेथ मिले. टिकारी प्रखंड के अलीपुर थाना क्षेत्र के डीहुरा गांव निवासी 50 वर्षीय मनोज राम की लू लगने से गुरुवार को मौत हो गई. वह कूड़ा बिनने का काम करता था. वहीं फतेहपुर प्रखंड के धराहरा कला पंचायत के मंझला गांव निवासी 80 वर्षीय रघुनंदन यादव की बुधवार को लू लगने से मौत हो गई. कोंच थाना क्षेत्र के आंती गांव के रहने वाले 68 वर्षीय सतेंद्र सिंह किसी काम से औरंगाबाद गए हुए थे, वे ऑटो से रफीगंज से आंती गांव लौट रहे थे, अचानक बेहोश हो गए. ग्रामीणों ने उन्हें निजी क्लीनिक में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

नालंदा में 10 की मौत : जिले में पिछले 48 घंटे में गर्मी की वजह से 10 की जान चली गई है. नालंदा में लू लगने से मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को दो शिक्षक, एक महिला और किसान की मौत हो गई. इससे जिले में कुल 10 लोगों की मौत हो चुकी है. अस्पतालों में बीमार लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है.

लू लगने से बीमार हो रहे लोग (ETV Bharat)

बक्सर और छपरा में तीन-तीन मौत:वहीं बक्सर और छपरा में भी तीन-तीन लोगों की मौत लू लगने से हो गई है.

शेखपुरा और मुंगेर में 2-2 की मौत: शेखपुरा और मुंगेर में भी दो-दो लोगों की मौत हुई है. शेखपुरा में लू लगने से आंगनवाड़ी सहायिका की मौत हुई है.

मुंगेर में दारोगा की मौत :जिले के यातायात थाना में पदस्थापित भोजपुर जिला के बड़हरा थाना क्षेत्र के चातर गाँव निवासी ददन प्रसाद सिंह की मौत हो गई है. गुरुवार को उनकी तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं आज इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

गोपालगंज, जमुई, लखीसराय, पूर्वी चंपारण में भी मौतें:वहीं गोपालगंज, जमुई, लखीसराय, पूर्वी चंपारण में भी हीटवेव का कहर देखने को मिल रहा है. इन जिलों में एक एक की मौत की सूचना है. गोपालगंज के थावे थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव निवासी एक सरकारी स्कूल के हेडमास्टर की मौत हो गई. मृतक की शिनाख्त रामाकांत सिंह (58 वर्ष) के रूप में की गई. मृतक के परिजनों का कहना है कि अत्यधिक गर्मी के कारण हुए बेचैनी के बाद हार्ट अटैक के कारण मौत हुई है.

अस्पतालों में बेड फुल (ETV Bharat)

बेगूसराय में दो मौत :बेगूसराय में भी दो लोगों की लू लगने से मौत हो गई है. बुधवार को बेगूसराय में लू लगने से एक किसान की जान चली गई थी. वहीं गुरुवार को बस से उतरते ही एक महिला की गर्मी की वजह से मौत हो गई है.

पश्चिमी चंपारण में दो की मौत : पश्चिम चंपारण में भी गर्मी ने दो लोगों की जान ले ली है. चनपटिया थाना क्षेत्र के महनाकुली में 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की मौत हुई है, जिसकी पहचान नहीं हो पाई है. वहीं रामनगर के मजरा गांव में 16 वर्षीय गोलू की मौत लू लगने से हुई है.

गर्मी से मिल सकती है राहत: वहीं बिहार के कुछ जिलों में रेमल तूफान का असर दिख रहा है. बगहा में तेज आंधी के साथ बारिश हो रही है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार पटना, भोजपुर, दरभंगा जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन तथा वज्रपात, वर्षा के साथ तेज हवा (हवा की गति 30-40 कि. मी. प्रति घंटे तक) की संभावना है.

भागलपुर, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया जिले के भी कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जना और वज्रपात, वर्षा के साथ तेज हवा (हवा की गति 30-40 कि. मी. प्रति घंटे तक) की संभावना जतायी गई है. वहीं बांका और भागलपुर जिले के कुछ भागों में अगले दो से तीन घंटे में मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन, वज्रपात, हवा (हवा की गति 40-50 कि. मी. प्रति घंटे तक) के साथ वर्षा होने की प्रबल संभावना है.

नोट : किसी भी आपातकालीन सहायता के लिए आपदा प्रबंधन विभाग के राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र पर संपर्क करें.

☎️हेल्पलाइन नंबर -0612-2294204/205

📞टोल फ्री नंबर – 1070

ये भी पढ़ें :-

जान लेने वाली गर्मी! भोजपुर में चुनावी कार्यों में लगे 5 कर्मचारियों की मौत, DM ने की 3 की पुष्टि, कई अस्पताल में भर्ती - Heat Stroke In Bhojpur

बक्सर में 24 घंटे के अंदर भीषण गर्मी ने ली तीन लोगों की जान, अस्पतालों में अतिरिक्त बेड की व्यवस्था - Heat Wave In Bihar

नालंदा में लू का कहर, होमगार्ड जवान, शिक्षक और किसान की मौत से हड़कंप - heat stroke in nalanda

जानलेवा बनी केके पाठक की जिद! स्कूल पहुंचने के एक घंटे बाद ही बेहोश होकर गिरी महिला शिक्षक - Heat Stroke In Jamui

रोहतास में प्रचंड गर्मी का कहर, पारा 47 डिग्री के पार, तीन दिनों में 3 लोगों की मौत - Heat Stroke In Rohtas

अब क्या जान लोगे..! 1970 में 47.1 था तापमान, 2024 में 47.4 डिग्री पहुंचा, गया में गर्मी का 54 साल का रिकॉर्ड ब्रेक - Heat Wave In Gaya

Last Updated : May 31, 2024, 10:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details