सूरत: विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर को सुरत हीरा व्यापारियों ने बताया गया कि हीरा उद्योग में इस समय चिंता का माहौल है. जिस तरह से रूसी हीरों पर प्रतिबंध लगाया गया है. सरकार उस दिशा में क्या कर रही है? इस मामले में विदेश मंत्री ने कहा कि यूरोपीय देशों से हमारी बातचीत जारी है. इस बारे में अलग-अलग G7 देशों को भी जानकारी दे दी गई है. हमने उनके सामने बातें रखी हैं.
हमने कहा है कि जितनी छोटी इकाइयां और कारीगर होंगे, उतना अधिक ध्यान रखना होगा. जयशंकर ने कहा कि मुझे लगता है कि अभी स्थिति इतनी स्पष्ट नहीं है. हम सोचते हैं कि वे जो भी नीतियां बनाएंगे, वे ध्यान रखेंगे. इसके अलावा अन्य बाजार भी हैं, जहां व्यापार के अवसर पैदा किये जा सकते हैं. उद्योगपति दिनेश नावदिया ने कहा कि यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध के कारण G7, G20 और अमेरिका ने रूस की अलरोजा कंपनी पर प्रतिबंध लगा दिया है.