पटना:पिछली बार बिहार में महागठबंधन की सरकार रहने की वजह से आम बजट में बिहार के साथ पक्षपात का आरोप लगा था लेकिन इस बार राज्य में भी एनडीए की सरकार बन गई है. लोकसभा चुनाव भी नजदीक है, ऐसे में इस बार का आंतरिक बजट बिहार के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. विशेषज्ञों ने बताया है कि बजट में बिहार के लिए क्या-कुछ खास हो सकता है.
आंतरिक बजट में बिहार के लिए क्या?:देशवासियों के साथ-साथ बिहारवासियों की नजरें बजट पर टिकी हुई हैं. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के साथ रोजगार देने, महंगाई कम करने आदि को लेकर भी उम्मीद जताई जा रही है. लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार की ओर से लाई जा रही बजट में बिहार के ना केवल राजनीतिक बल्कि अर्थशास्त्री भी उम्मीद लगाए हुए हैं.
बजट पर क्या है एक्सपर्टस की राय?:इस डबल इंजन की सरकार में विशेषज्ञों का कहना है कि लोकसभा चुनाव नजदीक है. अगर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाता है, तो वैसे राज्य जो पहले से ही स्पेशल स्टेटस की डिमांड कर रहे हैं, इसे पक्षपात समझेंगे. केंद्र सरकार चुनाव के मद्देनजर ऐसा रिस्क नहीं लेगी. इसलिए बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की कम उम्मीद है. लेकिन विशेष पैकेज मिलना ही चाहिए.
"बिहार को फिलहाल विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल सकता है, क्योंकि कई दूसरे राज्य भी विशेष राज्य के दर्जे की मांग कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उन राज्यों को केंद्र सरकार नाराज नहीं कर सकती है, लेकिन केंद्र से विशेष पैकेज तो मिल ही सकता है. बिहार की स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार को बजट में इसके लिए प्रावधान करना चाहिए."-के. चौधरी,अर्थशास्त्र प्रोफेसर
'बिहार को मिले विशेष पैकेज':वहीं ए.एन. सिन्हा इंस्टीच्यूट के प्रोफेसर डॉ विद्यार्थी विकास का कहना है, "आम बजट में बिहार की स्थिति को देखते हुए कोई बड़ी घोषणा बिहार के लिए जरूर करनी चाहिए. नीति आयोग रिपोर्ट में बिहार में 50% गरीबी रेखा से नीचे लोग हैं. जातीय गणना की रिपोर्ट में भी 94 लाख से अधिक परिवार गरीबी रेखा से नीचे हैं. ऐसे में केंद्र सरकार को विशेष पैकेज की घोषणा करनी चाहिए."
राजनीतिक विशेषज्ञों की राय: वहीं इस मसले पर राजनीतिक विशेषज्ञों ने भी अपनी राय दी है. उनका है कि अब केंद्र और राज्य में एक ही सरकार है, ऐसे में बिहार के साथ अच्छा होगा. बिहार की जो अपेक्षा है, वह जरूर पूरी होगी.
"अब बिहार में एनडीए की सरकार हो गई है. केंद्र में भी एनडीए की सरकार है, तो बिहार की जो पहले से अपेक्षा है निश्चित रूप से वह पूरी होगी."- राजीव रंजन, वरिष्ठ नेता, जदयू