देहरादून:उत्तराखंड सरकार ने प्रवासी सेल की शुरुआत कर दी है. जिसके जरिए दुनियाभर के देशों में फैले उत्तराखंड के प्रवासियों को एक प्लेटफार्म पर लाने का प्रयास किया जा रहा है. उत्तराखंड प्रवासी सेल का उद्देश्य है कि दुनियाभर के अलग-अलग देश में रह रहे प्रवासी उत्तराखंडियों को उत्तराखंड से जोड़कर रखा जाए. साथ ही सरकार की मंशा है कि देश-विदेश में कीर्तिमान स्थापित कर चुके ये प्रवासी उत्तराखंडी अब उत्तराखंड के भी काम आएं. ऐसे ही एक शख्स इस मुहिम के पहले द्योतक बने हैं.
रंग ला रही है उत्तराखंड सरकार की प्रवासी सेल योजना:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कि इस पहल का प्रवासी उत्तराखंडी पुरजोर तरीके से स्वागत कर रहे हैं. क्योंकि, उन्हें सरकार की इस मुहिम के जरिए अपनी जड़ों से जोड़ने का मौका मिल रहा है. इसी के चलते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सभी प्रवासी उत्तराखंडियों के साथ वर्चुअल माध्यम से भी जुड़े हैं. जब वे इंग्लैंड दौरे पर गए थे. तब वहां पर भी उन्होंने सभी प्रवासी उत्तराखंडियों को उत्तराखंड से जुड़कर रहने का आह्वान किया था. साथ ही सरकार की तरफ से भी मदद का पूरा आश्वासन दिया गया था.
हर प्रवासी उत्तराखंडी गोद लेगा एक गांव:सरकार की इस मुहिम के पहले द्योतक बने हैं इंग्लैंड में बैंकिंग और टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री में अपनी कई सालों की सेवा दे चुके प्रवासी उत्तराखंडी महेंद्र नेगी. जिनका पैतृक गांव पौड़ी गढ़वाल के सांगला कोठी बाजार के नजदीक पड़ने वाला हड़कोट मल्ला है. प्रवासी उत्तराखंडी महेंद्र नेगी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए सरकार के इस मुहिम का स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने सरकार के प्रयासों और मदद से उनकी ओर से गोद लिए जाने वाले गांव के बारे में जानकारी दी.
प्रवासी उत्तराखंडी महेंद्र नेगी ने बताया कि सरकार की ओर से प्रवासी उत्तराखंडियों को जोड़ने का अभिनव प्रयास किया जा रहा है. खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कई बार वर्चुअली प्रवासी उत्तराखंडियों से जुड़ चुके हैं. इन वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में ऑस्ट्रेलिया, जापान, यूरोप, अमेरिका समेत जहां-जहां पर उत्तराखंड के लोग मौजूद हैं, सबको एक प्लेटफार्म पर लाने का प्रयास किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि सरकार की मंशा है कि दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में रह रहे उत्तराखंड के इन प्रवासियों को वापस उत्तराखंड से जोड़ा जाए. ताकि, इन लोगों का लाभ उत्तराखंड को मिले तो वहीं अपने कल्चर और अपने प्रदेश से वापस जुड़ने की खुशी प्रवासी उत्तराखंड में भी काफी देखने को मिल रही है.
प्रवासी महेंद्र नेगी इंग्लैंड लेकर गए उत्तराखंड की संस्कृति:ईटीवी भारत से खास बातचीत में उत्तराखंड के पौड़ी के छोटे से गांव से इंग्लैंड तक का सफर करने वाले महेंद्र नेगी ने बताया कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बैंकिंग सेक्टर से की. पहले उन्होंने देश में मुंबई और चेन्नई जैसे शहर में अपनी सेवाएं दी. बाद में अलग-अलग जगह पर सेवाएं देने के बाद उन्हें एक टेक कंपनी ने यूरोप के ऑपरेशन संभालने के लिए ऑफर दिया.