दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ईटीवी भारत के वरिष्ठ वीडियो पत्रकार मनोरंजन साहू का दिल का दौरा पड़ने से निधन

Journalist Death in Odisha, ओडिशा के भुवनेश्वर में ईटीवी भारत के वीडियो पत्रकार की बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. पत्रकार मनोरंजन साहू की मौत से उनका परिवार दुख में डूबा हुआ है. जानकारी के अनुसार उनकी एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई.

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 21, 2024, 9:59 PM IST

ETV Bharat journalist passes away
ईटीवी भारत के पत्रकार का निधन

भुवनेश्वर: ईटीवी भारत के वरिष्ठ वीडियो पत्रकार मनोरंजन साहू का बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. मनोरंजन साहू 20 सितंबर 2020 से ईटीवी भारत से जुड़े थे. उनके परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटा था. उनके निधन की खबर जानने के बाद शोक संतप्त परिवार के सदस्य गहरे सदमे में हैं.

वरिष्ठ वीडियो पत्रकार मनोरंजन साहू का आज 49 वर्ष की आयु में निधन हो गया. इस खबर के सामने आने के बाद ओडिया मीडिया जगत काफी दुखी है और शोक संतप्त परिवार के लिए प्रार्थना के साथ शोक संदेश आने लगे हैं. ओडिशा प्रदेश भाजपा ने ट्विटर पर लिखा कि स्वर्गीय साहू मेलापी मधुरभाषी, दयालु और लोकप्रिय थे.

दिवंगत साहू ईटीवी भारत में कार्यरत थे. वह कर्तव्यपरायण एवं समय के पाबंद व्यक्ति थे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल एवं प्रतिपक्ष दल के नेता जयनारायण मिश्र ने स्वर्गीय साहू के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. प्रदेश अध्यक्ष सामल एवं प्रतिपक्ष नेता मिश्र ने भगवान श्रीजगन्नाथ से इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार एवं मित्रों को असीम धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का कहना है कि 'वरिष्ठ वीडियो पत्रकार मनोरंजन साहू जी के निधन से मैं अत्यंत दुखी एवं मर्माहत हूं. कर्तव्यनिष्ठा के कारण स्वर्गीय साहू अत्यंत न्यायप्रिय, मधुरभाषी, दयालु व्यक्तित्व के धनी थे.' उन्होंने कहा कि 'भगवान श्रीजगन्नाथ से प्रार्थना है कि इस दुखद समय में शोक संतप्त परिवार एवं मित्रों को असीम धैर्य प्रदान करें.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details