झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

चंपाई के आने से नाराजगी नहीं, हां जो चुनाव की तैयारी में हैं उन्हें जरूर थोड़ा मलाल होगा पर उन्हें मना लेंगे- बाबूलाल - Babulal Marandi - BABULAL MARANDI

ETV Bharat exclusive interview with Babulal Marandi. ईटीवी भारत के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने खास बातचीत. अपने दिल्ली दौरे और पीएम से मुलाकात के साथ साथ झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर भी कई बातें साझा की.

ETV Bharat exclusive interview with Jharkhand BJP State President Babulal Marandi
ईटीवी भारत के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की खास बातचीत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 27, 2024, 10:06 PM IST

नई दिल्लीः झारखंड में चुनाव हैं और सभी पार्टियां जोर आजमाइश लगा रहीं हैं. ऐसे में झारखंड में पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के भाजपा ज्वाइन करने की घोषणा के बाद अंदरखाने ये भी खबर आई कि भाजपा के राज्य अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी समेत कुछ और नेता चंपाई के आने से नाराज हैं. इसी मुद्दे पर खुद भाजपा के झारखंड अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी से विशेष बातचीत की ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने. उन्होंने ये दावा किया कि चंपाई की ज्वाइनिंग से भाजपा का कोई भी नेता नाराज नहीं हैं.

ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की खास बातचीत (ETV Bharat)

झारखंड के भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री से उनकी मुलाकात मार्गदर्शन के लिए थी. ये मुलाकात विशुद्ध रूप से राजनीतिक और तीसरे कार्यकाल के बाद पहली मुलाकात थी क्योंकि उनके पीएम बनने के बाद मैं नहीं मिल पाया था. भाजपा के झारखंड अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड में चुनाव भी होना है, किसी भी दिन घोषणा हो जायेगी और झारखंड के हालात पर पीएम मोदी से चर्चा और मार्गदर्शन लेना था. उन्होंने कहा कि मैंने झारखंड की समस्या के बारे में भी पीएम को बताया. जिस तरह से वहां भ्रष्टाचार से युक्त राज्य कांग्रेस और जेएमएम चला रही उसे जनता देख रही और चुनाव में उसका जवाब देगी. उन्होंने ये दावा किया कि झारखंड में इस बार बीजेपी की सरकार बनेगी.

इस सवाल पर कि चंपाई सोरेन की ज्वाइनिंग पर भाजपा के कुछ और नेता भी नाराज हैं क्या उन्हें बीजेपी मना लेगी. इसपर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि पीएम से झारखंड के वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई. पीएम का जो मार्गदर्शन मिला वो कुछ हमारे लिए था और कुछ झारखंड के राजनीतिक हालात पर था. चंपाई सोरेन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि चंपाई जेएमएम के पुराने संघर्ष करने वाले नेता हैं और हेमंत सोरेन से दुखी हैं. क्योंकि उनके चारों तरफ बालू कोयला पत्थर के दलाल हैं, आज ब्रोकर लोग झारखंड सरकार चला रहे हैं.

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हम लोगों ने बातचीत करके ही चंपाई को बीजेपी में लाने का फैसला किया है. इस सवाल पर की बीजेपी बीजेपी कार्यकर्ता नाराज नहीं हैं. इसपर उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने वालों को जरूर दुख होता है पर बीजेपी विचारधारा वाले कार्यकर्ता पार्टी के फैसले को स्वीकार करते हैं. जो चुनाव लड़ने की रेस में होते हैं उनके मन में तकलीफ जरूर होती है, उनको समझाएंगे और भी जगह है उनको एडजस्ट करेंगे, उनके बारे में भी पार्टी सोचेगी. चंपाई के आने से बीजेपी कोल्हान और पूरे झारखंड में मजबूत होगा, वे आंदोलनकारी रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- एसटी सीटों पर भाजपा की हार, मोदी कैबिनेट में कुर्मी की उपेक्षा, अर्जुन मुंडा की भूमिका जैसे सवालों का बाबूलाल मरांडी ने दिया जवाब - Babulal Marandi Exclusive

इसे भी पढ़ें- हेमंत सोरेन को खुद अपने विधायक पर भरोसा नहीं- बाबूलाल मरांडी - Champai Soren displeasure

इसे भी पढ़ें- झारखंड बीजेपी का सीएम चेहरा कौन, क्या अर्जुन चलाएंगे तीर या बाबूलाल बनेंगे बाबू, पढ़िए रिपोर्ट - Suspense Over CM Face In BJP

ABOUT THE AUTHOR

...view details