फरीदाबाद : ईटीवी भारत हमेशा जनता के हित के मुद्दे उठाता रहा है. यही वजह है कि ईटीवी भारत की ख़बर का जोरदार असर भी होता है. ईटीवी भारत ने गुमनामी के अंधेरे में जी रहे फरीदाबाद के एक्टर सुमित झा की ज़िंदगी के दर्दनाक पहलुओं से पूरी दुनिया को रूबरू कराया. ईटीवी भारत ने सामाजिक सरोकार निभाते हुए एक्टर सुमित झा से बात की और दुनिया को बताया कि कैसे लॉकडाउन के बाद उनकी जिंदगी में डाउनफॉल आया और उन्हें फिल्मों में काम मिलना तक बंद हो गया जिसकी वजह से वे गुमनामी की जिंदगी जीने लगे और अपने परिवार के भरण पोषण के लिए फरीदाबाद स्थित यूनाइटेड महिंद्रा में काम करने लगे. ईटीवी भारत के जरिए उन्होंने अपील करते हुए कहा कि वे दोबारा से फिल्मों में काम करने की ख्वाहिश रखते हैं, बशर्ते उनको ये मौका कोई दे. ईटीवी भारत पर उनकी ख़बर ने अब उनकी ज़िंदगी बदल डाली है. ईटीवी भारत के पोर्टल पर सुमित झा की ख़बर देखकर मुंबई से दिग्गज कलाकार अली खान फरीदाबाद पहुंचे और उन्होंने सुमित झा को अपने साथ फिल्मों में काम करने का ऑफर दे डाला.
ईटीवी भारत को एक्टर का थैंक्यू :ईटीवी भारत से बातचीत में सुमित झा ने बताया कि सबसे पहले वे ईटीवी भारत को धन्यवाद देना चाहते हैं. ईटीवी भारत ने छोटे से कलाकार की ज़िंदगी की परेशानियों को समझा और आज ईटीवी भारत के चलते ही उन्हें फिल्मों का ऑफर मिला है, जिसे वे ताउम्र याद रखेंगे और इसके लिए वे ईटीवी भारत के हमेशा शुक्रगुज़ार रहेंगे.उन्होंने कहा कि वे इस एहसान को कभी चुका नहीं सकेंगे. उन्हें इस बात का ज़रा सा भी एहसास नहीं था कि ईटीवी भारत पर लगी उनकी ये ख़बर मायानगरी मुंबई तक पहुंच जाएगी और ईटीवी भारत पर ख़बर को देखने के बाद एक्टर अली खान उनसे मिलने के लिए फरीदाबाद आ जाएंगे.
एक्टर सुमित झा को मिली कई फिल्में :सुमित झा ने बताया कि उनकी खबर ईटीवी भारत पर लगने के बाद उन्हें कई फिल्मों का ऑफर भी मिला है जिसमें मुख्य रूप से बंगाली फिल्म ओनो पाथेर पांचाली फिल्म शामिल है. इसके पहले पार्ट के डायरेक्टर सत्यजीत रे थे जिन्होंने पाथेर पांचाली फिल्म बनाई थी. इस मूवी का दूसरा पार्ट आ रहा है जिस फिल्म में मुझे काम करने का मौका मिला है और ये सिर्फ ईटीवी भारत की वजह से हो पाया है. इसके अलावा भी कई फिल्मों का ऑफर आया है मेरे पास और आज बॉलीवुड स्टार अली खान भी मुझसे मिलने के लिए आ गए तो कहीं ना कहीं अब अच्छा होने वाला है.
"हीरे को तराशने वाला चाहिए" :वहीं बॉलीवुड एक्टर अली खान ने बताया कि सुमित झा एक अच्छे कलाकार हैं. ये एक हीरा है जिन्हें तराशने वाला चाहिए. आज से अली खान इनके साथ जुड़ गया है. मैंने ईटीवी भारत पर इनकी खबर देखी थी जिसमें ये गुमनामी की जिंदगी जी रहे थे. एक पोस्टर लांच के लिए फरीदाबाद आया था लेकिन मैंने सोचा सबसे पहले इनसे मिलूं क्योंकि मैंने इनकी खबर देखी थी. अब हम दोनों एक बड़ी फिल्म में साथ काम करने वाले हैं जिसका ऑफर इनको दिया है. कोरोना के बाद फिल्म इंडस्ट्री में भी इफेक्ट आया, जिसकी वजह से कई कलाकार बेरोजगार भी हुए हैं. लेकिन इन जैसे कलाकारों की फिल्म इंडस्ट्री को आज भी जरूरत है और अब मैं जो भी मूवी करूंगा उसमें सुमित झा जरूर होंगे ये पक्की बात है.