दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

EPFO 3.0 पर ATM विड्रॉल के साथ मिलेंगी कई सुविधाएं... और क्‍या होगा खास, जानें - EPFO 3

EPFO 3.0: ईपीएफओ के एडवांस प्लेटफॉर्म के जरिये शिकायतों का निपटारा आसानी से होगा. साथ ही पीएफ खाताधारकों को कई नई सुविधाएं मिलेंगी.

epfo advanced platform will allow members to withdraw funds using ATM-like card
EPFO 3.0 पर ATM विड्रॉल के साथ मिलेंगी कई सुविधाएं, जानें क्‍या होगा खास (Getty Image)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 18, 2024, 8:33 PM IST

हैदराबाद: कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन (EPFO) अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म में कई बड़े बदलाव करने जा रहा है. इसका नया सिस्‍टम मार्च 2025 से शुरू हो सकता है. इस एडवांस प्लेटफॉर्म को EPFO 3.0 नाम दिया गया है. इसके तहत पीएफ खाताधारकों को एटीएम की तरह विड्रॉल और अन्य नई सुविधाएं मिलेंगी.

बीते दिनों श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया कि EPFO 3.0 अगले साल मार्च से शुरू हो सकता है और इसे उन्नत तकनीक के साथ पेश किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रक्रिया को और अधिक मजबूत और आसान बनाने के लिए प्लेटफॉर्म को अच्छी तरह से व्यवस्थित किया जा रहा है. नए सिस्‍टम से ईपीएफ खाताधारक बहुत आसानी से पैसे निकाल सकेंगे. साथ ही अपने खाते से जुड़ी हर समस्या की जांच कर उसे ठीक कर सकेंगे.

शिकायतों का तेजी से निपटारा
श्रम मंत्री मांडविया ने कहा, ईपीएफओ के एडवांस प्लेटफॉर्म पर सदस्यों को पीएफ राशि निकालने, बैलेंस चेक करने और समस्‍याओं का सुगम तरीके से समाधान करने की सुविधा मिलेगी. उन्‍होंने कहा कि ईपीएफओ 3.0 का मुख्य उद्देश्य खाताधारकों के लिए फंड तक पहुंच को आसान बनाना और शिकायत निवारण तंत्र को मजबूत करना है.

एटीएम की तरह विड्रॉल की सुविधा
रिपोर्ट के मुताबिक, ईपीएफओ 3.0 पर विशेष रूप से बैंक-स्तरीय शिकायत निवारण प्रणाली की सुविधा मिलेगी, जिससे खाताधारकों को एटीएम की तरह पैसे निकालने में सक्षम होंगे. इसके लिए एटीएम जैसा कार्ड भी जारी किया जा सकता है. हाल ही में श्रम सचिव सुमिता डावरा ने जानकारी दी थी कि एटीएम विड्रॉल सुविधा जनवरी से ही उपलब्ध हो सकती है. उनका कहना है कि एडवांस प्लेटफॉर्म लाने का लक्ष्‍य मौजूदा सिस्‍टम की कमियों का दूर करना है.

ईपीएफओ के पास 7 करोड़ से अधिक एक्टिव मेंबर्स
सरकार EPFO की सेवाओं को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है ताकि खाताधारकों को कोई समस्या न हो. वर्तमान में ईपीएफओ के पास 7 करोड़ से अधिक एक्टिव मेंबर्स हैं. इसके अलावा सरकार भविष्य निधि (पीएफ) अंशदान पर 12 प्रतिशत की सीमा हटाने पर भी विचार कर रही है ताकि कर्मचारियों को अपनी इच्छानुसार अंशदान की अनुमति मिल सके.

यह भी पढ़ें-17.49 लाख सदस्यों ने ईपीएस-95 के तहत ज्यादा पेंशन प्राप्त करने का विकल्प चुना: सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details