हैदराबाद: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म में कई बड़े बदलाव करने जा रहा है. इसका नया सिस्टम मार्च 2025 से शुरू हो सकता है. इस एडवांस प्लेटफॉर्म को EPFO 3.0 नाम दिया गया है. इसके तहत पीएफ खाताधारकों को एटीएम की तरह विड्रॉल और अन्य नई सुविधाएं मिलेंगी.
बीते दिनों श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया कि EPFO 3.0 अगले साल मार्च से शुरू हो सकता है और इसे उन्नत तकनीक के साथ पेश किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रक्रिया को और अधिक मजबूत और आसान बनाने के लिए प्लेटफॉर्म को अच्छी तरह से व्यवस्थित किया जा रहा है. नए सिस्टम से ईपीएफ खाताधारक बहुत आसानी से पैसे निकाल सकेंगे. साथ ही अपने खाते से जुड़ी हर समस्या की जांच कर उसे ठीक कर सकेंगे.
शिकायतों का तेजी से निपटारा
श्रम मंत्री मांडविया ने कहा, ईपीएफओ के एडवांस प्लेटफॉर्म पर सदस्यों को पीएफ राशि निकालने, बैलेंस चेक करने और समस्याओं का सुगम तरीके से समाधान करने की सुविधा मिलेगी. उन्होंने कहा कि ईपीएफओ 3.0 का मुख्य उद्देश्य खाताधारकों के लिए फंड तक पहुंच को आसान बनाना और शिकायत निवारण तंत्र को मजबूत करना है.