नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार स्थित बेबी केयर सेंटर अस्पताल में शनिवार देर रात अचानक भीषण आग लगने से सात मासूमों की दर्दनाक मौत हो गई है. इस हादसे में अभी 5 मासूम जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं. इस हादसे पर दिल्ली सरकार ने भी सख्त रुख अख्तियार करते हुए जल्द से जल्द जांच करने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इस दर्दनाक घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी और हेल्थ सेक्रेटरी को ईमेल के जरिए निर्देश देते हुए रिपोर्ट तलब की है.
स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि स्वास्थ्य सचिव दीपक कुमार से इस मामले पर जानकारी लेने के लिए फोन कॉल किया गया था और मैसेज भी किया गया था, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला, इसलिए चीफ सेक्रेटरी को भी एक प्रति ईमेल के जरिए भेजी गई है और उनको इस मामले में निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि इस घटना की जल्द से जल्द जांच की जाए और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और निजी लोगों के नाम और पद के साथ पूरी डिटेल उपलब्ध करवाई जाए.
उन्होंने अपनी ईमेल में यह भी जिक्र किया कि मैंने सचिव (स्वास्थ्य) को कई बार फोन करने की कोशिश की है और उन्हें कई व्हाट्सएप मैसेज भी किए लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिलने के बाद अकेले ही घटना स्थल का दौरा किया.
रेस्क्यू कराए गए बच्चों का फ्री ट्रीटमेंट
मंत्री भारद्वाज ने कहा कि रेस्क्यू कराए गए बच्चों का निजी अस्पतालों में फरिश्ते योजना के तहत फ्री ट्रीटमेंट सुनिश्चित किया जाए. मंत्री की ओर से इस बाबत अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए हैं. उन्होंने सभी मृतकों और घायलों के परिवारों को जल्द से जल्द मुआवजा देने के निर्देश भी दिये हैं. साथ ही बेबी केयर सेंटर अस्पताल के संचालक की गिरफ्तारी में भी तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं.