नई दिल्ली: छठ पूजा से पहले, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सतीश कुमार ने रविवार को सुविधाओं का निरीक्षण किया और कहा कि रेलवे इस साल यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली क्षेत्र से 13 दिनों में 195 विशेष ट्रेनें चला रहा है. "हम व्यवस्था के हिस्से के रूप में अतिरिक्त ट्रेनें चला रहे हैं." हम इस साल दिल्ली क्षेत्र से 13 दिनों में 195 विशेष ट्रेनें चला रहे हैं... आज, दिल्ली से 70 ट्रेनें चल रही हैं, जिनमें से 16 विशेष ट्रेनें हैं, और 4 ट्रेनें अघोषित हैं. इन उपायों के माध्यम से, हम यात्रियों को सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं. यात्रियों से व्यवस्थाओं के बारे में पूछा, वे इस वर्ष की गई व्यवस्थाओं से संतुष्ट हैं,"
ये भी पढ़ें: Delhi: दिवाली और छठ पर यूपी-बिहार जाने वाले यात्री ध्यान दें, रेलवे के बेड़े में जोड़ी गई हैं 65000 जनरल सीटें
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने छठ पूजा की भीड़ के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों से भी बातचीत की. भारतीय रेलवे ने शुक्रवार को घोषणा की कि वे छठ पूजा के लिए यात्रियों को उनके गृहनगर तक सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए देश भर में विशेष ट्रेनें चलाएंगे. रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने कहा कि भारतीय रेलवे ने गुरुवार को 160 से अधिक ट्रेनें चलाईं और रविवार को 170 से अधिक ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है."
Festive cheer ahead! 🎇
— Northern Railway (@RailwayNorthern) November 3, 2024
Northern Railway is operating special trains to ensure a hassle-free journey for all passengers during the festive season.
For detailed schedules, visit the https://t.co/ztVEU9fk80 or download the NTES app!#FestivalSpecialTrains pic.twitter.com/e4sGBmxJ1v
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई ट्रेनें
सतीश कुमार ने कहा कि नई दिल्ली, आनंद विहार, अहमदाबाद, सूरत, बड़ौदा, मुंबई, बांद्रा, विजयवाड़ा, विशाखापत्तनम, हैदराबाद, चेन्नई और बेंगलुरु सहित सभी प्रमुख स्टेशनों पर विशेष व्यवस्था की गई है. "छठ पूजा के दौरान अपने गृहनगर जाने वाले लोगों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. हम भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बिहार और उत्तर प्रदेश के लिए कई ट्रेनें चला रहे हैं. कल हमने 160 से अधिक ट्रेनें चलाईं और आज हम 170 से अधिक ट्रेनें चलाने की योजना बना रहे हैं.
रेल सेवक यात्रियों की सहायता के लिए उपलब्ध
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के कर्मचारियों को तैनात किया गया है और रेल सेवक यात्रियों की किसी भी प्रश्न पर सहायता के लिए उपलब्ध हैं," उन्होंने कहा कि विशेष ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े गए हैं और लोगों की आवाजाही पर नज़र रखने के लिए स्टेशनों पर सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. कुमार ने कहा, "टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रणालियों के माध्यम से बुक किए जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Delhi: छठ पर सफर होगा आसान, शुरू होगी तीन और नई स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट
अनारक्षित सीटों का उपयोग कर सकते हैं यात्री
उन्होंने ने कहा कि जो लोग कन्फर्म टिकट प्राप्त करने में असमर्थ हैं, वे अनारक्षित सीटों का उपयोग कर सकते हैं. हमने यात्रियों की अनावश्यक आवाजाही को प्रतिबंधित कर दिया है, और वरिष्ठ और शारीरिक रूप से विकलांग नागरिकों की सहायता के लिए रेल सेवक मौजूद हैं." छठ एक महत्वपूर्ण त्योहार है जो मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश, झारखंड और बिहार सहित भारत के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में मनाया जाता है.
दीपावली के बाद छठ पर घर जाने वाले यात्रियों की भीड़
दीपावली के बाद अब छठ पर घर जाने वाले यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है. उत्तर रेलवे की तरफ से छठ पर घर जाने वाले यात्रियों को राहत देने के लिए आज 4 नवंबर को 39 ट्रेनें चलाई जाएंगी. जो उत्तर प्रदेश और बिहार समेत अन्य प्रदेश को जाएंगी. जिन यात्रियों के पास आरक्षित टिकट नहीं है वह इन ट्रेनों में अनारक्षित टिकट लेकर जनरल कोच में सफर कर गंतव्य तक पहुंच सकते हैं. बड़ी संख्या में लोग दीपावली से पहले ही दीपावली और छठ महापर्व मनाने के लिए अपने घर चले गए. लेकिन दीपावली से पहले बड़ी संख्या में यात्री छठ महापर्व मनाने के लिए नहीं जा सके थे. अपने परिवार के साथ छठ महापर्व मनाने के लिए घर जाने वालों की ट्रेनों में संख्या बढ़ गई है. ऐसे में रेलवे की तरफ से यात्रियों को राहत देने के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है जिससे लोग त्योहार पर अपने घर पहुंच सकें.
महापर्व पर घर जाने वाले यात्रियों को सहूलियत
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क का अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि भारतीय रेलवे की तरफ से इस बार 7435 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, जबकि पिछले वर्ष 4500 ट्रेनों का संचालन किया गया था. आज 4 नवंबर को छठ महापर्व पर घर जाने वाले यात्रियों की सहूलियत के लिए 39 ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. इन सभी ट्रेनों में एसी स्लीपर के साथ जनरल कोच लगाए गए हैं जिससे कि ऐसे यात्री जिनके पास आरक्षित टिकट नहीं है वह जनरल कोच में सफर कर गंतव्य तक पहुंच सकें. जनरल कोच में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या ज्यादा देखी जा रही है. ऐसे में नई दिल्ली आनंद विहार जैसे बड़े रेलवे स्टेशन पर जनरल कोच में सफर करने वाले यात्रियों को कतार में खड़ा कर कोच में भेजा जा रहा है जिससे की सीट के लिए भगदड़ ना मचे.
ये भी पढ़ें: रेलवे ट्रैक पर कचरा साफ कर रहे थे, अचानक धड़धड़ाते हुए आई ट्रेन और खत्म हो गईं 4 जिंदगियां ...