नई दिल्ली:माना जाता है कि इंजीनियर बेहद टैलेंटेड होते हैं. वे किसी भी जमीन पर खूबसूरत इमारत या घर को बना सकते हैं. कहा जाता है कि एक सिविल इंजीनियर जैसा चाहे वैसा घर बना सकता है. इंजीनियर की कला दर्शाने वाला ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है.
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे एक इमारत के वीडियो को देख बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के एंटीलिया को भूल जाएगें. साथ ही आप कहने पर भी मजबूर हो जाएंगे कि इसके आगे ताजमहल के कारीगर भी फेल हैं. इतना ही नहीं इमारत देख आप इस बिल्डिंग को तैयार करने वाले इंजीनियर सलाम ठोकने पर मजबूर हो जाएंगे.
50 फुट ऊंचा मकान
बता दें कि इस वीडियो को 5 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो में एक घर दिखाया गया है, जो पहली नजर में देखने पर केवल डेढ़ से दो फीट चौड़ा लगता है, लेकिन इसकी ऊंचाई 50 फीट से अधिक है.
इस आकर्षक बिल्डिंग को देख लोग को हैरान हो गए हैं कि इतनी संकीर्ण बिल्डिंग में ऊपरी मंजिलें कैसे टिक सकती हैं. साथ ही लोग यह देखकर भी दंग हैं कि कैसे बिल्डिंग बनाने वाले ने इतनी छोटी जगह का इस्तेमाल किया है.