लुधियाना: खन्ना में रविवार को चलती ट्रेन का इंजन अलग हो गया. इंजन करीब 3 किमी. आगे निकल गया. इसके बाद ट्रैक पर काम कर रहे रेलवे विभाग के कीमैन ने शोर मचाकर ड्राइवर को इसकी जानकारी दी. इसके बाद ड्राइवर ने इंजन बंद कर दिया और इंजन को गाड़ी से दोबारा जोड़ दिया. यह हादसा पटना से जम्मू तवी जा रही अर्चना एक्सप्रेस ट्रेन के साथ हुआ. गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई दूसरी ट्रेन नहीं आई, जिससे हजारों यात्रियों की जान बच गई.
सरहिंद जंक्शन पर बदला गया था इंजन:इस बीच ट्रेन के कोच अटेंडेंट ने बताया कि ट्रेन संख्या 12355/56 अर्चना एक्सप्रेस पटना से जम्मू तवी जा रही थी. फतेहगढ़ साहिब के सरहिंद जंक्शन पर इसका इंजन बदला गया. इंजन सही तरीके से बोगियों से नहीं जुड़ा था, फिर भी ट्रेन को आगे बढ़ा दिया गया. इसके बाद खन्ना में इंजन डिब्बों से अलग हो गया. इसकी भनक ड्राइवर को भी नहीं लगी. इस ट्रेन में करीब 2 से ढाई हजार यात्री सवार थे.
रेलवे गार्ड का कहना है कि ट्रेन का इंजन अचानक अलग हो गया. उन्होंने देखा तो वायरलेस से संदेश भेजा. वहीं कीमैन ने बताया कि वह रेलवे ट्रैक पर काम कर रहा था. तभी देखा कि सिर्फ इंजन आ रहा था ट्रेन पीछे खड़ी थी. उसने चिल्लाकर ड्राइवर को जानकारी दी. इसके बाद ड्राइवर ने इंजन बंद कर दिया. रेलवे अधिकारियों को भी सूचना दी गई. ड्राइवर ने तुरंत इंजन को वापस लिया और फिर उसे ट्रेन से जोड़कर जम्मू के लिए रवाना किया गया. कीमैन ने कहा कि इससे बड़ा हादसा हो सकता था. बोगियां पटरी से उतरने से बच गईं.