नारायणपुर: नारायणपुर में सुरक्षाबलों ने माड़ बचाओ अभियान के तहत अबूझमाड़ में नक्सल ऑपरेशन चलाया. इसके लिए कांकेर से 240 जवान और 590 एसटीएफ जवान काकुर टेकमेटा के जंगल पहुंचे. नक्सलियों की मौजूदगी पर सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 नक्सलियों को मार गिराया. अब इस सफलता की चर्चा पूरे छत्तीसगढ़ में हो रही है. 28 अप्रैल से सुरक्षाबलों की टीम ने यहां ऑपरेशन शुरू किया था. जबकि इस ऑपरेशन की समाप्ति 30 अप्रैल को हुई.
कैसे हुआ एनकाउंटर ?: तीस अप्रैल को सिक्योरिटी फोर्स की टीम जंगल में पहुंची. उसके बाद फोर्स को नक्सलियों की बड़ी टुकड़ी दिखाई दी. फोर्स की तादाद और तैयारी देखकर नक्सली घबरा गए और खुद को घिरता देख नक्सलियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. जिसमें कुल 10 नक्सली मारे गए. फोर्स ने तीन महिला नक्सली और 7 वर्दीधारी नक्सलियों को ढेर कर दिया. मौके से सुरक्षाबलों को एक एके 47 रायफल, 1 इंसास रायफल और 2 रायफल मिले. इसके अलावा एक 12 बोर की बंदूक मिली. चार भरमार बंदूक भी सिक्योरिटी फोर्स ने बरामद किए. इस ऑपरेशन में महाराष्ट्र, तेलंगाना और बस्तर के 1 एसजेडसीएम ,2 डिवीसीएम 1 एसीएम नक्सली कमांडर्स सहित 10 इनामी नक्सली ढेर हुए हैं. नक्सली जोगन्ना, मलेश और विनय नाम के टॉप नक्सली इसमें मारे गए हैं.