छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

अबूझमाड़ में सुरक्षाबलों का माड़ बचाओ ऑपरेशन, 10 नक्सलियों के खात्में से बैकफुट पर नक्सली - Encounter of Naxalites under Maad - ENCOUNTER OF NAXALITES UNDER MAAD

नारायणपुर के अबूझमाड़ में सुरक्षाबलों ने माड़ बचाओ ऑपरेशन के जरिए नक्सलियों पर प्रहार किया. इस ऑपरेशन में दस नक्सलियों का तमाम हुआ. बताया जा रहा है कि काकुर टेकमेटा में सिक्योरिटी फोर्स ने यह अभियान चलाया.

ENCOUNTER OF NAXALITES UNDER MAAD
माड़ बचाओ ऑपरेशन

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 1, 2024, 10:50 PM IST

Updated : May 1, 2024, 11:52 PM IST

अबूझमाड़ में सुरक्षाबलों का माड़ बचाओ ऑपरेशन

नारायणपुर: नारायणपुर में सुरक्षाबलों ने माड़ बचाओ अभियान के तहत अबूझमाड़ में नक्सल ऑपरेशन चलाया. इसके लिए कांकेर से 240 जवान और 590 एसटीएफ जवान काकुर टेकमेटा के जंगल पहुंचे. नक्सलियों की मौजूदगी पर सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 नक्सलियों को मार गिराया. अब इस सफलता की चर्चा पूरे छत्तीसगढ़ में हो रही है. 28 अप्रैल से सुरक्षाबलों की टीम ने यहां ऑपरेशन शुरू किया था. जबकि इस ऑपरेशन की समाप्ति 30 अप्रैल को हुई.

कैसे हुआ एनकाउंटर ?: तीस अप्रैल को सिक्योरिटी फोर्स की टीम जंगल में पहुंची. उसके बाद फोर्स को नक्सलियों की बड़ी टुकड़ी दिखाई दी. फोर्स की तादाद और तैयारी देखकर नक्सली घबरा गए और खुद को घिरता देख नक्सलियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. जिसमें कुल 10 नक्सली मारे गए. फोर्स ने तीन महिला नक्सली और 7 वर्दीधारी नक्सलियों को ढेर कर दिया. मौके से सुरक्षाबलों को एक एके 47 रायफल, 1 इंसास रायफल और 2 रायफल मिले. इसके अलावा एक 12 बोर की बंदूक मिली. चार भरमार बंदूक भी सिक्योरिटी फोर्स ने बरामद किए. इस ऑपरेशन में महाराष्ट्र, तेलंगाना और बस्तर के 1 एसजेडसीएम ,2 डिवीसीएम 1 एसीएम नक्सली कमांडर्स सहित 10 इनामी नक्सली ढेर हुए हैं. नक्सली जोगन्ना, मलेश और विनय नाम के टॉप नक्सली इसमें मारे गए हैं.

"ऑपरेशन में नक्सली ठिकानों से महत्वपूर्ण सामग्री और डंप बरामद की गई है. जिसमें विस्फोटक सामग्री, आईईडी, प्रेशर कुकर, कोडेक्स तार, कंप्यूटर प्रिंटर, उपग्रह संचार उपकरण, जेसीबी खुदाई मशीनें और दैनिक घरेलू सामान शामिल हैं. बर्तन और सौर उर्जा की प्लेटें भी मिली हैं. फोर्स ने नक्सलियों की मांद में घुसकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है. इससे नक्सल गतिविधि को छत्तीसगढ़ में बड़ा झटका लगेगा.": सुंदरराज पी, बस्तर आईजी

लोगों से सिक्योरिटी फोर्स की अपील: नक्सलियों के खिलाफ पुलिस फोर्स के माड़ बचाव अभियान को लेकर सुरक्षाबल के जवान काफी उत्सुक हैं. आईजी ने माड़ के मूलवासियों से कहा जो बाहरी विचारधारा और माड़ के बाहर के नक्सली नेताओं के प्रभाव में हैं. उनसे हमारी अपील है कि वो नक्सलवाद को त्याग कर समाज की मुख्य धारा में शामिल हो जाएं. नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने भी अबूझमाड़ के लोगों से अपील की है कि वह नक्सलियों के बहकावे में न आएं.

बीजापुर से पकड़ा गया हार्डकोर नक्सली मरपल्ली, जंगल में बम प्लांट करने का है मास्टरमाइंड

छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र बॉर्डर पर नक्सल ऑपरेशन में बड़ा खुलासा, लोकसभा चुनाव में हिंसा की नक्सली कर रहे प्लानिंग !

छत्तीसगढ़ में अब तक के बड़े नक्सल मुठभेड़, जब सुरक्षाबलों के ऑपरेशन से कांपे नक्सली

Last Updated : May 1, 2024, 11:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details