बीजापुर में 12 नक्सलियों को जवानों ने एनकाउंटर में किया ढेर, 900 जवानों ने संभाला था मोर्चा - encounter - ENCOUNTER
बीजापुर के गंगालूर थाना इलाके में नक्सलियों के साथ जवानों की जोरदार मुठभेड़ हुई. 12 घंटे से ज्यादा चले मुठभेड़ में जवानों ने 12 माओवादियों को मार गिराया. एनकाउंटर में दो जवान जख्मी हुए हैं. दोनों जवानों की हालत खतरे से बाहर है.
बीजापुर: गंगालूर थाना इलाके के पीडिया के जंगलों में चली 12 घंटे से ज्यादा की मुठभेड़ में फोर्स ने 12 नक्सलियों को ढेर कर दिया. मारे गए नक्सलियों की अभी पहचान नहीं हो पाई है. मुठभेड़ में 900 से ज्यादा जवान शामिल रहे. एनकाउंटर के बाद सभी नक्सली अपने कैंपों में सुरक्षित लौट गए हैं. पीड़िया के जंगलों में ये दूसरी मुठभेड़ है जब जवानों को इतनी बड़ी सफलता हाथ लगी है. फोर्स को सूचना मिली थी कि जंगल में नक्सलियों के बड़े लीडर जमा है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पूरे जंगल को घेर लिया. दोनों ओर से 12 घंटे तक गोलीबारी होती रही. आखिरकार नक्सलियों को मौके से भागना पड़ा. मुठभेड़ के बाद इलाके की जब सर्चिंग की गई तो मौके से 12 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं. एनकाउंटर में दो जवान भी जख्मी हुए हैं. जख्मी जवानों की हालत खतरे से बाहर है. जवानों का इलाज अस्पताल में चल रहा है
पीडिया के जंगल में नक्सलियों के होने की खबर मिली थी. सूचना के बाद दंतेवाड़ा और बीजापुर जिल के जवानों ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया. डीआरजी और एसटीएफ के साथ मिलकर सीआरपीएफ के जवानों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन किया. जानकारी के मुताबिक जंगल में हार्डकोर नक्सली लिंगा और पापाराव के होने की खबर थी. बड़े नक्सली नेताओं के साथ कई और खूंखार नक्सलियों के होने की सूचना थी.- जितेंद्र यादव, एसपी, बीजापुर
दोनों ओर से मुठभेड़ जारी है. कुछ नक्सलियों को गोली भी लगने की खबर है, इलाके को जवानों ने घेर रखा है. जवान जब मोर्चे से लौटेंगे तभी पता चलेगा कि मुठभेड़ में क्या अपडेट है. - कमलोचन कश्यप, डीआईजी,दंतेवाड़ा
बीजापुर में जवानों के बीच घिरे बड़े नक्सली लीडर: बीजापुर के थाना गंगालूर क्षेत्र के पीडिया के जंगलों में संयुक्त टीम DRG, STG, कोबरा बटालियन के जवान शुक्रवार तड़के सुबह एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकले थे. जवानों के पहुंचने के कुछ देर बाद से ही लगभग सुबह 6 बजे से मुठभेड़ शुरू हो गई. जवानों और नक्सलियों दोनों तरह से रुक रुककर फायरिंग हो रही है. पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने मुठभेड़ की पुष्टि की है. ये बात सामने आ रही है कि जवानों ने नक्सलियों के बड़े लीडरों कों चारों तरफ से घेर लिया हैं.
नारायणपुर कांकेर में मुठभेड़ में मारे गए थे 10 नक्सली:अप्रैल महीने के आखिरी दिन 30 अप्रैल को नारायणपुर और कांकेर की सीमा पर बड़ा नक्सल ऑपरेशन चलाया गया. करीब 9 घंटे तक चली मुठभेड़ में 10 नक्सलियों को जवानों ने मार गिराया. मारे गए नक्सलियों में से 2 की पहचान DVCM जोगन्ना और DVCM विनय उर्फ अशोक के रूप में हुई. सीपीआई माओवादी संगठन के पोलित ब्यूरो सदस्य सोनू, डीव्हीसी सदस्य जोगन्ना, विनय उर्फ अशोक और उत्तर बस्तर डिवीजन/माड़ डिवीजन/गढ़चिरौली डिवीजन के नक्सली कैडर की भी जान इस मुठभेड़ में गई.