दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Watch : जम्मू-कश्मीर : अनंतनाग में आतंकवादियों से मुठभेड़, दो जवान शहीद, तीन अन्य घायल - ANANTNAG ENCOUNTER - ANANTNAG ENCOUNTER

Anantnag Encounte, जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकरनाग में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए हैं. वहीं तीन अन्य घायल हो गए हैं. सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

Security personnel deployed during the search operation in Kashmir
72 / 5,000 कश्मीर में तलाशी अभियान के दौरान तैनात सुरक्षाकर्मी (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 10, 2024, 3:36 PM IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकरनाग के अहलान गडोले इलाके में शनिवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो सैन्यकर्मी शहीद हो गए और तीन अन्य घायल हो गए. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना की 19RR और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशिष्ट इनपुट मिलने के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. बताया जा रहा है कि इलाके में दो से तीन आतंकवादी मौजूद हैं.

एक रिपोर्ट (ETV Bharat)

पुलिस अधिकारी ने कहा कि जैसे ही संयुक्त टीम संदिग्ध क्षेत्र की ओर बढ़ी, छिपे हुए आतंकवादियों ने संयुक्त दल पर गोलीबारी की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. बताया जा रहा है कि आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है. वहीं सुरक्षा बलों ने इलाके की पूरी तरह से घेराबंदी कर दी है ताकि छिपे हुए आतंकवादी भाग न सकें.

बता दें कि करीब दो सप्ताह पहले कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) के हमले को सेना ने विफल किया था. इस दौरान एक सैनिक शहीद हो गया था, जबकि एक मेजर रैंक के अधिकारी सहित चार अन्य घायल हो गए थे.

देखें वीडियो (ETV Bharat)

गौरतलब है कि पुंछ, राजौरी, डोडा, कठुआ, रियासी और उधमपुर जिलों सहित जम्मू संभाग के पहाड़ी जिलों से आतंकवाद को खत्म करने के लिए, सेना ने 4,000 से अधिक सैनिकों को तैनात किया है. सुरक्षा बलों में विशिष्ट पैरा कमांडो और पर्वतीय युद्ध में प्रशिक्षित लोग शामिल हैं. इन जिलों के घने जंगलों में छिपे आतंकवादियों ने सेना, अर्धसैनिक बलों और नागरिकों के खिलाफ हिट-एंड-रन हमलों को अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में गोलीबारी में अधिकारी समेत 4 जवान घायल, एक शहीद, आतंकी ढेर

ABOUT THE AUTHOR

...view details