दिल्ली

delhi

पार्टी में सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में नया खुलासा, सांप और जहर के लिए वर्चुअल नंबर इस्तेमाल करता था एल्विश - snake venom case

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 6, 2024, 10:59 PM IST

Snake venom case: यूट्य़ूबर एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. दरअसल मामले में खुलास हुआ है कि एल्विश यादव सांपों और उसके जहर के लिए एक वर्चुअल नंबर का इस्तेमाल करता था. इसके अलावा कई अन्य खुलासे भी हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर..

snake venom case
snake venom case

नई दिल्ली/नोएडा:रेव पार्टी में सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में यूट्यूबर एल्विश यादव सहित आठ आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किए जाने के बाद आरोप पत्र में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. इसमें नोएडा पुलिस ने बताया कि यूट्यूबर एल्विश यादव सांपों और उसके जहर के लिए एक वर्चुअल नंबर का इस्तेमाल करता था. उसको जब पार्टी आयोजित करनी होती थी और उसे सांपों और जहर की जरूरत होती थी, तो वह अपने साथी विनय को वर्चुअल नंबर से कॉल करता था. इसके बाद विनय अपने करीबी ईश्वर को कॉल करता था, जिसका संपर्क राहुल सहित अन्य सपेरों से था. इसी आधार पर पुलिस ने सारी कड़ी जोड़ी.

ईश्वर के कहने पर सपेरे उसके द्वारा बताए गए ठिकाने पर पहुंच जाते थे. एल्विश की गिरफ्तारी के बाद नोएडा पुलिस ने उसके साथी विनय और ईश्वर को भी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि तीनों को बाद में जमानत मिल गई थी. ईश्वर के बैंक्वेट हाल में सांपों का जहर निकालने का जिक्र भी नोएडा पुलिस ने आरोप पत्र में किया है. आरोपपत्र में 24 गवाहों के बयान अटैच किए गए हैं. चार्जशीट में नोएडा पुलिस की ओर से बताया गया है कि एल्विश का सपेरों से संपर्क था.

यह भी पढ़ें-बढ़ सकती हैं एल्विश यादव की मुश्किलें, सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में पुलिस ने दाखिल की 1200 पेज की चार्जशीट

गौरतलब है कि पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था की तरफ से एल्विश यादव और उसके साथियों पर सांपों के जहर का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते मुकदमा दर्ज कराया गया था. मामले में अब तक कई खुलासे हुए हैं. वहीं एल्विश यादव के खिलाफ यह खुलासा होने से उसकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

यह भी पढ़ें-मनीषा रानी ने बिग बॉस OTT 2 विनर एल्विश यादव को क्यों किया था अनफॉलो, खुद बताई वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details