नई दिल्ली/नोएडा:रेव पार्टी आयोजित करने और उसमें सांपों का जहर सप्लाई करने के आरोपों से घिरे यूट्यूबर एल्विश यादव की 1200 पन्नों की चार्जशीट में कई अहम जानकारियां निकलकर सामने आई हैं. दाखिल की गई चार्जशीट में बताया गया है कि एल्विश से मुकदमा से संबंधित पुलिस ने कुल 121 प्रश्न पूछे थे. ज्यादातर सवालों का जवाब एल्विश ने हां या न में दिए थे. चार्जशीट के मुताबिक, कई सवालों पर उसने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. मार्च में नोएडा पुलिस ने एल्विश को ड्रग पार्टी में सांपों का जहर सप्लाई करने के एक मामले में गिरफ्तार किया था. हालांकि पांच दिन बाद उसे जमानत मिल गई थी.
चार्जशीट में एल्विश ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया है. पार्टियां किसने आयोजित की, इसमें कौन-कौन दोस्त शामिल हुए, सांप कहां से आए, जहर किसने निकाला. सांपों का क्या हुआ. ऐसे तमाम सवालों के जवाब एल्विश ने नहीं दिए. चार्जशीट में नोएडा पुलिस की पूछताछ के दौरान एल्विश ने बताया कि उसे सांप, बड़ी छिपकली या किसी भी जीव और जंतु से बिल्कुल भी डर नहीं लगता है. उसे कोबरा, करैट, रैट स्नैक , ग्रीन स्नैक और ओरेंज स्नैक सांप को पकड़ना, गले में डालना और छूना पसंद है.
ये भी पढ़ेंः स्वाति मालीवाल केस में आज केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ कर सकती है दिल्ली पुलिस
पूछताछ में यूट्यूबर ने बताया कि उसका किसी भी सपेरे से सीधा संपर्क नहीं है. एल्विश सीधे सपेरे राहुल से भी बातचीत नहीं करता था. वह साथी विनय यादव के जरिये ईश्वर से संपर्क करता था. चार्जशीट के मुताबिक एल्विश यादव इंटरनेट से वर्चुअल नंबर 1251301.... का प्रयोग करता था. इसी वर्चुअल नंबर से सपेरे से संपर्क कर अलग-अलग प्रजातियों के सांपों और सांपों के जहर को बड़ी-बड़ी पार्टियों में मंगाया जाता था. पुलिस ने राहुल के बयान को पूरे केस में बड़ा आधार बताया है. चार्जशीट में राहुल का बयान है कि सांपों के जहर को मैं एल्विश यादव की पार्टी में देता हूं.
एल्विश यादव के प्रोग्राम में भी कई बार जहरीले सांप और सांपों के जहर को लेकर गया था. इसके लिए मुझे अच्छे खासे पैसे मिलते थे. मैं एल्विश यादव के कहने पर काम करता हूं. उस दिन 2 नवंबर 2023 को एल्विश यादव का नाम लेकर बुलाया गया था, इसलिए मैं चला गया था. चार्जशीट में पुलिस मुखबिर का भी जिक्र है. जिसके अनुसार,सपेरा राहुल जहरीले सांपों को एकत्र कराकर जहरीले सांपों के जहर को निकलवाकर रेव जैसी बड़ी पार्टियों में सप्लाई करता है, हालांकि सपेरे राहुल का कहना है कि पुलिस वालों ने दबाव बनाकर यह बयान लिया था.
ये भी पढ़ेंः रोहिणी की एक कॉमर्शियल बिल्डिंग में लगी भीषण आग, एक के बाद एक कई दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची