हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

हरियाणा में भारी बारिश से गिरा बिजली का तार, करंट की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत - waterlogging in gurugram

Waterlogging in Gurugram: हरियाणा के गुरुग्राम में तेज बारिश के बाद सड़क पर गिरी बिजली की तार के चपेट में आकर तीन लोगों की मौत हो गई. तीन में से 2 मृतक यूपी के रहने वाले थे. हादसे के समय वो मेट्रो स्टेशन जा रहे थे.

Waterlogging in Gurugram
गुरुग्राम में सड़क पर गिरा पेड़ (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 1, 2024, 8:29 PM IST

गुरुग्राम में करंट की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत (वीडियो- ईटीवी भारत)

गुरुग्राम:हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम मेंबारिश मुसीबत बनकर बरसी है. बुधवार को गुरुग्राम में तेज बरसात के चलते भयंकर जलभराव हो गया है. भारी बारिश में इफको चौक मेट्रो स्टेशन के पास बिजली की तार गिर गई, जिससे करंट की चपेट में आकर 3 लोगों की मौत हो गई. हादसे के समय तीनों मेट्रो स्टेशन जा रहे थे.

जानकारी के मुताबिक बुधवार को हुई भयंकर बारिश के बाद पूरे गुरुग्राम शहर में भयंकर जलभराव हो गया था. इसी दौरान इफको चौक मेट्रो स्टेशन के पास एक पेड़ टूटकर गिर गया. पेड़ के साथ बिजली की तार भी नीचे आ गिरी. तार में करंट होने से सड़क पर भरे पूरे पानी में करंट दौड़ गया. इसी दौरान वहां से गुजर रहे 3 व्यक्ति करंट की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई.

मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर के रहने वाले वसीव जमा (उम्र 55 वर्ष), महेंद्रगढ़ के नांगल चौधरी निवासी जयपाल यादव (उम्र 34 वर्ष) और यूपी के उन्नाव जिले के रहने वाले देवेश वाजपेई (उम्र 34 वर्ष) के रूप में हुई है. वसीम जमा फिलहाल संगम विहार दिल्ली में रह रहा था. पुलिस जांच में सामने आया है कि तीनों मृतक गुरुग्राम के मानेसर में एक कंपनी में काम करते थे. बीती रात काम के बाद मैट्रो स्टेशन जा रहे थे. इसी दौरान करंट की चपेट में आ गए.

हरियाणा समेत पूरे दिल्ली एनसीआर में पिछले 24 घंटे में भयंकर बारिश होने से पूरा शहर जलमग्न हो गया. गुरुग्राम में जलभराव से बुरे हालात हो गये. वहीं देश की राजधानी दिल्ली में सड़कें पूरी तरह नदी में तब्दील हो गईं. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों में हरियाणा के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी दी है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में मूसलाधार बारिश से हुई अगस्त की शुरुआत, 16 जिलों में बारिश का अलर्ट
ये भी पढ़ें- जानें क्या है क्लाउडबर्स्ट और क्यों मुश्किल है इसकी भविष्यवाणी करना
ये भी पढ़ें- हरियाणा,दिल्ली NCR में जबर्दस्त बारिश, सड़कें हुई लबालब, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details