रांचीः चुनाव आयोग ने राज्य में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के निर्देश दिए हैं. दो दिवसीय झारखंड दौरे पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में आई भारत निर्वाचन आयोग की टीम ने विधानसभा चुनाव तैयारी की समीक्षा के बाद यह निर्देश दिया है.
रांची में हुई इस समीक्षा बैठक के बाद दिल्ली रवाना होने से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त ने मीडियाकर्मियों से बात की. उन्होंने कहा कि हर हाल में चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से होगा, इसमें किसी तरह की संलिप्तता अधिकारियों एवं अन्य कर्मियों की पाई जाएगी तो उन्हें बख्सा नहीं जाएगा.
राज्य के चार जिलों खासकर चतरा, रांची, खूंटी, लातेहार में ड्रग्स एवं अन्य मादक पद्धार्थ की आवाजाही रोकने का सख्त निर्देश देते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि चुनाव के दौरान इस तरह की गतिविधि के जरिए प्रलोभन देने पर रोक लगाया जाएगा. मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि आयोग चुनाव कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है हम लोगों की तैयारी हमेशा रहती है.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दिए ये निर्देश
- सभी जिले अपने यहां की स्थानीय परिस्थितियों के अनुरूप सर्वश्रेष्ठ प्रयास करते हुए स्वतंत्र एवं निष्पक्ष विधानसभा चुनाव की कार्रवाई करने हेतु लग जाएं.
- इस बार मतदान प्रतिशत में अपेक्षा से अधिक वृद्धि हो, इसके लिए सभी जिलों को अपने मतदाताओं के साथ स्थानीय जुड़ाव के साथ सकारात्मक रणनीति बनाकर काम करना होगा.
- झारखंड की स्थानीय कला, संस्कृति, खेल, परंपरा आदि की मदद से दूरदराज के लोगों तक जुड़ें तथा उन्हें लोकतंत्र में सहभागिता हेतु प्रेरित करें.
- अधिक से अधिक local influencers को चुनाव ambassadors के रूप में जोड़ते हुए उनका बेहतर सहयोग प्राप्त किया जा सकता है.
- संथाल, हो, नागपुरी, मुंडारी आदि जनजातीय इलाकों में स्थानीय कला संस्कृति (जैसे सोहराय पेंटिंग, पायका नृत्य आदि) की मदद से ग्रामीण मतदाताओं के बीच निर्वाचन जागरूकता को प्रभावी बनाया जा सकता है.
- नेतरहाट विद्यालय जैसे स्थानीय प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्थानों के पूर्व-छात्रों का भी मतदान जागरूकता में उपयोग किया जा सकता है.
- झारखंड की आदिम जनजाति (PVTG) समुदाय के हर एक घर तक निर्वाचन तंत्र की पहुंच बनानी होगी. इन क्षेत्रों में समावेशी निर्वाचन (inclusive election) की दिशा में local connect के साथ काम करना होगा.
समय पर होगा झारखंड में विधानसभा चुनाव, बार्डर होंगे सील
झारखंड में समय पर विधानसभा चुनाव होने की बात करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि बुधवार को जम्मू कश्मीर का दूसरे चरण का चुनाव है उसके बाद महाराष्ट्र दौरे पर चुनाव आयोग की टीम जाएगी झारखंड में ससमय चुनाव होगा. उन्होंने कहा कि एनफोर्समेंट एजेंसी को भी फ्री एंड फेयर इलेक्शन के लिए स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं साथ ही सीमावर्ती राज्यों के बॉर्डर को सील करने के आदेश दिए गए हैं, जिससे किसी तरह की आपत्तिजनक आवाजाही नहीं हो.