दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को परिणाम - DELHI ELECTION DATE ANNOUNCEMENT

भारत निर्वाचन आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनावों की तारीखों का आज ऐलान कर दिया है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 7, 2025, 2:55 PM IST

Updated : Jan 7, 2025, 3:14 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में पांच फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी. पिछली बार की तरह इस बार भी मतदान एक चरण यानि एक दिन में ही होगा. वहीं मतगणना 08 फरवरी को होगी. दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव के शेड्यूल की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के तहत सोमवार को अंतिम मतदाता सूची जारी की गई है. इस बार दिल्ली में कुल 1,55,24,858 मतदाता पंजीकृत हैं, जिसमें 29 अक्टूबर 2024 को प्रकाशित ड्राफ्ट मतदाता सूची की तुलना में 1.09 फीसद की वृद्धि हुई है.

उन्होंने बताया, इस बार कुल पुरुष मतदाता 83,49,645 हैं, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 71,73,952 और थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 1,261 है. पिछले वर्ष के मुकाबले मतदाताओं की संख्या में 1.67 लाख की शुद्ध वृद्धि हुई है. इस विधानसभा चुनाव में महिलाओं की भूमिका अहम रहेगी. इस बार 18-19 आयु वर्ग के 52,554 मतदाता पहली बार जोड़े गए हैं. चुनाव आयोग को 16 दिसंबर, 2024 के बाद केवल 20 दिनों में 5.1 लाख फॉर्म-6 प्राप्त हुए, जो नए मतदाताओं के नामांकन के लिए आवेदन थे. यह संख्या अप्रत्याशित है और इसकी जांच के लिए चुनाव आयोग ने सख्त निर्देश जारी किए हैं.

दिल्ली विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान (ETv Bharat)

दिल्ली में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर मतदाता पहचान पत्र बनवाने की शिकायतें आईं थी. इसे चुनाव आयोग ने गंभीरता से लिया था. चुनाव आयोग ने मतदाता पहचान पत्र प्राप्त करने के लिए झूठे और फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत करने के मामलों में 24 लोगों के खिलाफ आठ एफआईआर दर्ज की है. आयोग ने चेतावनी दी है कि इस प्रकार की गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

दिल्ली में मतदाताओं के आंकड़े (ETV Bharat)

दिल्ली में सबसे बड़ी और छोटी विधानसभा सीट:चुनाव आयोग की ओर से जारी मतदाता सूची में बताया गया है कि दिल्ली का विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र सबसे बड़ा है, जहां पर 4,62,184 मतदाता हैं. वहीं सबसे छोटे निर्वाचन वाले विधानसभा क्षेत्र दिल्ली कैंट में 78,893 मतदाता हैं. सबसे अधिक लिंग अनुपात वाला विधानसभा क्षेत्र तिलक नगर है. यहां पर लिंग अनुपात 967 है. वहीं सबसे कम लिंक अनुपात वाला विधानसभा क्षेत्र ओखला है, यहां पर लिंग अनुपात 731 है.

दिल्ली में चुनाव की डेट का ऐलान (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:AAP ने भाजपा पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, सीएजी रिपोर्ट को लेकर बोला हमला

Last Updated : Jan 7, 2025, 3:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details