नई दिल्ली: दिल्ली में पांच फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी. पिछली बार की तरह इस बार भी मतदान एक चरण यानि एक दिन में ही होगा. वहीं मतगणना 08 फरवरी को होगी. दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव के शेड्यूल की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के तहत सोमवार को अंतिम मतदाता सूची जारी की गई है. इस बार दिल्ली में कुल 1,55,24,858 मतदाता पंजीकृत हैं, जिसमें 29 अक्टूबर 2024 को प्रकाशित ड्राफ्ट मतदाता सूची की तुलना में 1.09 फीसद की वृद्धि हुई है.
उन्होंने बताया, इस बार कुल पुरुष मतदाता 83,49,645 हैं, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 71,73,952 और थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 1,261 है. पिछले वर्ष के मुकाबले मतदाताओं की संख्या में 1.67 लाख की शुद्ध वृद्धि हुई है. इस विधानसभा चुनाव में महिलाओं की भूमिका अहम रहेगी. इस बार 18-19 आयु वर्ग के 52,554 मतदाता पहली बार जोड़े गए हैं. चुनाव आयोग को 16 दिसंबर, 2024 के बाद केवल 20 दिनों में 5.1 लाख फॉर्म-6 प्राप्त हुए, जो नए मतदाताओं के नामांकन के लिए आवेदन थे. यह संख्या अप्रत्याशित है और इसकी जांच के लिए चुनाव आयोग ने सख्त निर्देश जारी किए हैं.