मुंबई:महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन को लेकर कवायद जारी है. इसी क्रम में मंगलवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस्तीफा दिया. नई सरकार के शपथ ग्रहण तक एकनाथ शिंदे कार्यवाहक के तौर पर मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालेंगे.
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को राज्यपाल सीपी राधाकृष्ण को अपना इस्तीफा सौंप दिया. इससे मौजूदा महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल समाप्त हो गया. शिंदे सुबह 11.15 बजे राजभवन पहुंचे. उनके उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी थे.
राधाकृष्ण ने शिंदे से नई सरकार के गठन तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में काम करना जारी रखने का अनुरोध किया. यह महायुति सरकार जून 2022 में सत्ता संभाली थी. सत्तारूढ़ गठबंधन ने 20 नवंबर को हुए चुनाव में 288 विधानसभा सीटों में से 235 सीटें जीतकर निर्णायक जीत हासिल की.
15वीं विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी पार्टी को हराकर जीत दर्ज करने वाली महायुति में मुख्यमंत्री पद को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. महायुति ने बार-बार कहा, 'मुख्यमंत्री पद को लेकर हमारे बीच कोई विवाद नहीं है. तीनों दलों के नेता एक साथ बैठकर मुख्यमंत्री पद पर फैसला करेंगे.'
हालांकि, मुख्यमंत्री पद को लेकर शिवसेना और भाजपा के बीच अंदरूनी खींचतान काफी बढ़ गई. शिवसेना ने एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाने के लिए दबाव बढ़ा दिया है. भाजपा और राकांपा दोनों ही मुख्यमंत्री पद के लिए देवेंद्र फडणवीस के पक्ष में हैं.
प्रचंड बहुमत मिलने के बावजूद अभी भी यह तय नहीं है कि मुख्यमंत्री कौन होगा. यह फैसला अब दिल्ली दरबार में पहुंच गया है. सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार देवेंद्र फडणवीस कल दिल्ली पहुंचे और देर रात अमित शाह से इस मामले पर चर्चा की. मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा करने के लिए अमित शाह के आज मुंबई आने की भी उम्मीद है.