दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पार्क में खेल रही बच्ची को उठाकर ले गए नाबालिग, दुष्कर्म कर नहर में फेंका - Rape Case - RAPE CASE

Girl Raped By Minors: आंध्र प्रदेश के नांदयाल जिले में नाबालिगों ने एक बच्ची की साथ दुष्कर्म कर उसे नहर में फेंक दिया. पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. वहीं पुलिस लापता बच्ची की तलाश में जुट गई है.

Rape
8 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म (सांकेतिक तस्वीर IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 11, 2024, 7:41 PM IST

अमरावती: आंध्र प्रदेश के नांदयाल जिले से एक दिल झकझोरने वाली घटना सामने आई है, जहां आठ साल की बच्ची से तीन नाबालिगों ने बलात्कार किया. इतना ही नहीं रेप के बाद नाबिलगों ने बच्ची को नहर धकेल दिया गया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच कर रही है.

पुलिस के अनुसार पगिडयाला मंडल की एक लड़की तीन दिन पहले लापता हो गई थी. उसके पिता ने नजदीकी पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने लड़की की तलाश शुरू की और तीन नाबलिगों तक पहुंची. जानकारी के मुताबिक मामले में पुलिस ने तीन नाबालिगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सच्चाई सामने आ गई.

आरोपियों का कबूलनामा
आरोपियों ने कबूल किया कि वे पार्क में खेल रही बच्ची को पास की हंड्री नीवा सुजला श्रावंथी लिफ्ट सिंचाई योजना नहर के पास ले गए और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया. उन्होंने कहा कि उन्होंने बच्ची को नहर में धक्का दे दिया, क्योंकि उन्हें डर था कि कहीं मामला खुल न जाए.

बच्ची की तलाश जारी
फिलहाल बच्ची लापता है और पुलिस बच्ची की तलाश कर रही है. इस बीच एनडीआरएफ की टीमों ने बच्ची को ढूंढने के लिए नहर में सर्च अभियान चलाया. वहीं, बुधवार को भी स्थानीय मछुआरे जाल डालकर बच्ची की तलाश करते रहे. वहीं, तैराकों से भी बच्ची की तलाश की, लेकिन बच्ची नहीं मिली.

ग्रामीणों का कहना है कि चार लड़के मिलकर बच्ची को लेकर आए थे. हालांकि, पुलिस ने सिर्फ तीन लोगों को ही गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि अन्य लड़का दुष्कर्म में शामिल नहीं था.

यह भी पढ़ें- कश्मीर के रिटायर्ड IAS के बेटे ने सौतेली मां से किया रेप, बनाया वीडियो, लखनऊ में FIR दर्ज, जांच करने के लिए पुलिस मांग रही फ्लाइट टिकट

ABOUT THE AUTHOR

...view details