रांची: लैंड स्कैम मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से फिर पूछताछ करेगी. इस बाबत ईडी के अनुसंधान पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र भेजा है. सीएम से 27 से 31 जनवरी के बीच पूछताछ होगी. पिछले दिनों सीएम के हामी भरने के बाद उनके आवास पर 20 जनवरी को ईडी की टीम पूछताछ के लिए गई थी.
20 जनवरी को करीब 7 घंटे तक ईडी की टीम सीएम आवास पर थी. उसी दौरान सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली थी कि पूछताछ पूरी नहीं हुई है. उसी वक्त ईडी ने रविवार के दिन पूछताछ के लिए समय मांगा था लेकिन सीएम इसके लिए तैयार नहीं हुए थे. उन्होंने कहा था कि बाद की तारीख रख ली जाए. अब ईडी ने पत्र भेजकर स्पष्ट कर दिया है कि सीएम हेमंत सोरेन से 27 से 31 जनवरी के बीच दोबारा पूछताछ होगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इन पांच दिनों में से किसी एक दिन को चुनना है.
दरअसल, पिछले साल अगस्त माह से ही ईडी की टीम पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन जारी कर रही थी. पहला समन जारी कर उनको पूछताछ के लिए 14 अगस्त को बुलाया गया था. इसके बाद समन का सिलसिला चलता रहा. साथ में कयास भी लगाए जाते रहे. सात समन के बाद ईडी ने आठवीं बार सीएम को पत्र लिखकर स्पष्ट कर दिया कि अगर आप नहीं आए तो टीम आपके आवास पर आ जाएगी. तब जाकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से शर्तों के साथ 20 जनवरी की तारीख मुकर्रर की गई थी.
खास बात है कि 20 जनवरी को ईडी की टीम जब सीएम आवास से निकली तो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए थे. उन्होंने स्पष्ट कर दिया था कि उनकी सरकार गाजर मूली नहीं है, जिसे कोई उखाड़ फेंकेगा. उन्होंने यहां तक कहा था कि वह विपक्ष के ताबूत में आखिरी कील ठोकेंगे. उसी दिन सीएम ने इशारों इशारों में कह दिया था कि हमारे सामने राजनीतिक चुनौतियां हैं. इसलिए आप सभी हर परिस्थिति से लड़ने के लिए तैयार रहें.