झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

झारखंड में ईडी की दबिश, कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के सरकारी आवास समेत 17 जगहों पर छापेमारी - ED team raided many places

ED team raided many places. झारखंड में ईडी की टीम ने फिर दबिश दी है. ईडी की टीम ने विधायक अंबा प्रसाद के ठिकानों पर छापेमारी की है. कुल 17 जगहों पर रेड चल रही है.

ED team raided many places including the official residence of Congress MLA Amba Prasad
ED team raided many places including the official residence of Congress MLA Amba Prasad

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 12, 2024, 9:08 AM IST

Updated : Mar 12, 2024, 9:30 AM IST

रांचीः झारखंड में एक बार फिर से प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई शुरू हो गई है. रांची सहित कई जगहों पर ईडी ने छापेमारी की है. मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद और एक सीओ के कई ठिकानों पर एक साथ ईडी की टीम रेड कर रही है. छापेमारी धुर्वा सहित राजधानी रांची के कई इलाकों में एक साथ जारी है.

बता दें कि झारखंड में एक बार फिर से प्रवर्तन निदेशालय ने कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि जमीन में घपला, अवैध कब्जा और ट्रांसफर पोस्टिंग जैसे मामलों को लेकर ईडी यह रेड कर रही है. कांग्रेस की बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, सीओ शशि भूषण के ठिकानों सहित कुल 17 स्थानों पर ईडी ने एक साथ दबिश दी है. कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के धुर्वा स्थित आवास और कई अन्य ठिकानों पर एक साथ रेड की जा रही है.

सुबह सुबह पहुंची ईडी की टीम

मंगलवार के अहले सुबह ईडी की टीम ने झारखंड में 17 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की है. कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के रांची, हजारीबाग और रामगढ़ स्थित ठिकानों पर छापेमारी की सूचना है. ईडी की टीम कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के रांची के धुर्वा स्थित आवास पर मंगलवार सुबह ही पहुंची, विधायक के सरकारी आवास में कागजात खंगाले जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार अंबा प्रसाद भी आवास में ही मौजूद हैं.

सीओ शशिभूषण के ठिकानों पर भी रेड

Last Updated : Mar 12, 2024, 9:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details