कानपुर :सूबे की महाराजगंज जेल में बंद कानपुर की सीसामऊ सीट से सपा विधायक इरफान सोलंकी के आवास पर गुरुवार की सुबह ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) का छापा पड़ गया. सुबह करीब 6 बजे लखनऊ नंबर की कई गाड़ियां जाजमऊ स्थित विधायक के आवास पर पहुंचीं. कारों से अफसर उतरे. उन्होंने अपना परिचय ईडी अफसर के रूप में दिया. इसके बाद अंदर दाखिल हो गए. बाहर काफी संख्या में फोर्स तैनात की गई है. टीम अंदर जांच कर रही है.
लखनऊ से करीब 6 गाड़ियों से पहुंची टीम विधायक के आवास पर दस्तावेज खंगाल रही है. विधायक के करोड़ों की कमाई से श्रोत की जानकारी जुटा रही है. सपा विधायक के आवास पर ईडी के छापे की जानकारी से शहरभर के सपाइयों में खलबली मची हुई है. लोग एक-दूसरे को फोन कर जानकारी लेते रहे. वहीं ईडी की टीम ने सपा नेत्री और एक बिल्डर के यहां भी छापेमारी की.
घर पर नहीं मिला विधायक के परिवार का कोई सदस्य :ईडी की एक टीम सपा विधायक के भाई सपा विधायक के भाई रिजवान सोलंकी के घर भी पहुंची. इरफान सोलंकी पर जो मामले दर्ज हैं. उनमें अधिकतर में उनके भाई रिजवान सोलंकी का भी नाम है. रिजवान सोलंकी पिछले कई माह से कानपुर जेल में बंद हैं. ईडी की छापेमारी उस वक्त हुई जब सपा विधायक के घर पर उनके परिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं था. सभी विधायक से मिलने महाराजगंज गए हैं.
अलमारियों को खंगाला, दस्तावेजों की जांच :विधायक के आवास पर पहुंचते ही ईडी की टीम ने परिसर में लगे सभी सीसीटीवी बंद करवा दिए. टीम ने नौकरों और अन्य कर्मियों से पूछताछ की. उनके मोबाइल भी जब्त कर लिए. घर में अलमारियों को खंगाला. दस्तावेज की जांच की. कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच की. चर्चा यह भी है कि जल्द इरफान की पत्नी व परिवार के अन्य सदस्य घर पहुंच सकते हैं.
सपा नेत्री नूरी शौकत व बिल्डर हाजी वसी के ठिकानों पर भी छापेमारी :विधायक और उनके भाई के आवास पर छापेमारी के बाद ईडी की टीम ग्वालटोली स्थित सपा नेत्री नूरी शौकत के घर पहुंची. सपा नेत्री नूरी शौकत को सपा विधायक इरफान सोलंकी का करीबी माना जाता है. टीम ने यहां भी जांच-पड़ताल की.
सियासी गलियारों में चर्चा है कि सपा विधायक ने जो जमीन संबंधी काम किए हैं, उसमें नूरी शौकत ने उनका पूरा साथ दिया. सपा विधायक की राजनीतिक गतिविधियों में भी नूरी शौकत बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती रहीं हैं. शहर में यह भी चर्चा है कि ईडी अफसरों की टीम ने बिल्डर हाजी वासी के ठिकानों पर भी छापेमारी की. छापेमारी को देखते हुए शहर के संवेदनशील इलाकों में फोर्स भी तैनात कर दी गई है.
परेड हिंसा में चर्चा में रहा था हाजी वासी :कानपुर के परेड चौराहे पर लगभग डेढ़ साल पहले हिंसा हुई थी. इसमें बिल्डर हाजी वसी का नाम सबसे अधिक चर्चा में रहा था. आरोप था कि उसने हिंसा के आरोपियों को फंडिंग की थी. कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के आला अफसरों ने साक्ष्यों के आधार पर हाजी वसी को गिरफ्तार का जेल भेज दिया था. कुछ माह पूर्व ही हाजी वसी को जमानत मिल गई थी. वहीं, कमिश्नरेट पुलिस को यह साक्ष्य भी मिले थे की हाजी वसी के संबंध सपा विधायक इरफान सोलंकी से भी हैं.
हर पेशी पर विधायक कहते थे-मेरे साथ इंसाफ होगा : लगभग 2 साल से महाराजगंज की जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी जब-जब कानपुर कोर्ट में पेशी पर आते थे तो वह जाते समय मीडिया से यही कहते थे कि उनके साथ अल्लाह है. इंसाफ होगा.