चंडीगढ़: पंचकूला में मंगलवार (23 जनवरी को) सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की विभिन्न टीमों ने एक साथ अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की. इस दौरान ईडी की एक टीम ने सेक्टर-20 सनसिटी परिक्रमा सोसाइटी में रहने वाले रियल एस्टेट एजेंट के घर पर छापेमारी की. जबकि दूसरी टीम ने ठीक उसी समय सेक्टर-26 में भी एक दूसरे रियल एस्टेट के एजेंट के घर पर रेड की. छापेमारी सुबह करीब 8 बजे से शुरू हुई और देर शाम तक जारी रही.
एचएसवीपी के कथित 70 करोड़ रुपए से जुड़ा है घोटाला: सूत्रों के अनुसार हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) में हुए कथित 70 करोड़ रुपए के रिफंड घोटाले से जुड़े मामले में ईडी ने यह कार्रवाई की है. क्योंकि इस घोटाले से जुड़े धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दर्ज मामले में ईडी की जांच जारी है. नतीजतन पंचकूला समेत अन्य कई जगहों पर एक समय पर एक साथ छापेमारी की गई.
कार्रवाई करने पहुंची ईडी टीम को करनी पड़ी मशक्कत: ईडी की टीम जब सेक्टर-20 में रियल एस्टेट एजेंट के घर छापेमारी करने पहुंची तो उसे कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा. क्योंकि सूत्रों के अनुसार जब छापेमारी हुई तो एक व्यक्ति ने घर का दरवाजा खोला, लेकिन दूसरे व्यक्ति ने दरवाजा बंद कर दिया. जांच टीम में शामिल कर्मचारियों को काफी देर तक दरवाजा खटखटाना पड़ा और फिर उसे धकेल कर अंदर पहुंचना पड़ा.