झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

रांची में जमीन कारोबारी कमलेश के ठिकानों पर ईडी की रेड, घर से 100 कारतूस और एक करोड़ कैश बरामद - ED raids in Ranchi - ED RAIDS IN RANCHI

Ranchi land scam. रांची में जमीन कारोबारी कमलेश के ठिकानों पर ईडी की टीम ने रेड की है. मामला रांची जमीन घोटाले से जुड़ा हुआ है. इस रेड में कारोबारी के घर से 100 कारतूस और एक करोड़ रुपए कैश बरामद किए गए हैं.

ED raids in Ranchi
ईडी द्वारा बरामद पैसे और कारतूस (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 21, 2024, 3:27 PM IST

Updated : Jun 21, 2024, 4:54 PM IST

रांची:जमीन घोटाले मामले में एक बार फिर से ईडी की कार्रवाई शुरू हो गई है. शुक्रवार की दोपहर रांची के चर्चित जमीन कारोबारी कमलेश के ठिकानों पर ईडी ने दबिश दी है. कमलेश के कांके रोड और चेशायर होम स्थित कमलेश के ठिकानों पर छापेमारी की है. इस रेड में कारोबारी के घर से 100 कारतूस और एक करोड़ रुपए कैश बरामद किए गए हैं. पूरा मामला जमीन घोटाले से जुड़ा हुआ है.

ईडी द्वारा बरामद कारतूस (ईटीवी भारत)

कांके रोड में कागजात खंगाल रही है ईडी

रांची के चर्चित जमीन कारोबारी कमलेश कुमार के खिलाफ ईडी की कार्रवाई शुरू हो गई है. कमलेश के कांके रोड के एस्टर ग्रीन अपार्टमेंट सहित कुछ अन्य ठिकानों पर ईडी की टीम ने एक साथ छापेमारी शुरू की है. कमलेश कुमार के यहां रांची जमीन घोटाला मामले में रेड की गई है. पिछले 10 सालों के दौरान कमलेश कुमार ने जमीन के कागजातों में हेर फेर कर करोड़ों की संपत्ति जमा की है. रांची जमीन घोटाले में गिरफ्तार कई आरोपियों के द्वारा कमलेश कुमार को लेकर चौंकाने वाली जानकारियां ईडी को दी गई थी.

रेड के दौरान ईडी के अधिकारी (ईटीवी भारत)
कांके रिवर साइड जमीन को लेकर विवाद में रहा कमलेश

कमलेश कुमार पूर्व में रांची के एक स्थानीय अखबार में फोटोग्राफर का काम किया करता था. धीरे-धीरे वह जमीन के धंधे से जुड़ा और बाद में कई विवादित जमीनों में उसकी भागीदारी रही. जमीन मामले में ही कमलेश को पूर्व में रांची पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.

कई बड़े अफसरों के हाथ

वहीं, जानकारी ये भी है कि कमलेश के ऊपर कई बड़े अफसर का हाथ है जिसमें कई पुलिस अधिकारी भी हैं. झारखंड के एक बड़े पुलिस अधिकारी कमलेश के चलते ही विवादों में फंसे थे. मामला कोर्ट तक पहुंच गया था.

ये भी पढ़ें:

जमीन घोटाले मामले में दर्जनों बैंक खाते फ्रीज, रजिस्ट्रार ऑफ एश्योरेंस के कर्मचारी बने गवाह - Ranchi land scam case

शेखर कुशवाहा को ईडी ने लिया रिमांड पर, रांची जमीन घोटाला को लेकर करेगी पूछताछ - Ranchi land scam

Last Updated : Jun 21, 2024, 4:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details