हैदराबाद:प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के नेता केटी रामा राव (केटीआर) को एक नया समन जारी किया है, जिसमें उन्हें 16 जनवरी को फॉर्मूला-ई रेस मामले में पूछताछ के लिए उपस्थित होने के लिए कहा गया है. ईडी द्वारा जारी किया गया यह समन भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) द्वारा दर्ज की गई शिकायत के बाद जारी किया गया है.यह समन तब जारी किया गया है जब राव ने पहले मामले में गवाही देने के लिए और समय की मांग की थी. राव और कुछ अन्य लोगों पर धनशोधन का आरोप है, जो हैदराबाद में फरवरी 2023 में आयोजित फॉर्मूला-ई रेस के दौरान किए गए कथित भुगतान में अनियमितताओं से जुड़ा है.
वहीं, इस मामले में केटीआर ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. वहीं, कर्नाटक हाईकोर्ट ने केटीआर की क्वैश याचिका खारिज कर दी. इसके बाद उन्होंने कानूनी विशेषज्ञों और पार्टी नेताओं के साथ भविष्य की रणनीति पर चर्चा की. बाद में हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई. केटीआर की ओर से वकील मोहित राव ने सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री में याचिका दायर की है.
ईडी की प्राथमिकी में पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) के बेटे केटीआर को आरोपी संख्या-1 के रूप में नामित किया गया है. आईएएस के वरिष्ठ अधिकारी अरविंद कुमार और सेवानिवृत्त अधिकारी बीएलएन रेड्डी को क्रमशः आरोपी संख्या-2 और 3 के रूप में नामित किया गया है. जांच से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, मामले में करीब 55 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था. इनमें से कुछ भुगतान बिना अनुमोदन के विदेशी मुद्रा में किए गए थे. ये भुगतान फॉर्मूला-ई रेस के आयोजन के लिए किए गए थे.