दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

फेमा मामले में ईडी ने टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा को भेजा तीसरा समन - ED calls Mahua Moitra in FEMA case - ED CALLS MAHUA MOITRA IN FEMA CASE

ED issues 3rd summons to TMC Mahua Moitra in FEMA case: ईडी ने विदेशी मुद्रा उल्लंघन मामले में अनियमितताओं के संबंध में तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा को तीसरा समन जारी किया है. मोइत्रा 'कैश-फॉर-क्वेरी' के मामले में पिछले सालो से विवादो में घिरी रही हैं.

Mahua Moitra
महुआ मोइत्रा

By ANI

Published : Mar 27, 2024, 3:44 PM IST

नई दिल्ली:प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विदेशी मुद्रा उल्लंघन मामले में अनियमितताओं के संबंध में तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा को तीसरा समन जारी किया है और उन्हें 28 मार्च को जांच में शामिल होने के लिए कहा है. बता दें ताजा समन पिछले दो समन के बाद आया है, जब वह 11 मार्च और 19 फरवरी को जांचकर्ताओं के सामने पेश नहीं हुई थीं.

मोइत्रा को मामले की जांच में शामिल होने और दिल्ली में ईडी मुख्यालय में जांचकर्ताओं के सामने पेश होने के लिए कहा गया है. विदेशी एजेंसी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा)1999 के प्रावधानों के तहत मामले में मोइत्रा से पूछताछ करना चाहती है. मोइत्रा को मामले से जुड़े कुछ विदेशी निवेशों से संबंधित कुछ दस्तावेजों के साथ जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है. जिसमें ईडी जांचकर्ता मामले से जुड़े उनके बयान को दर्ज करना चाहते हैं.

49 वर्षीय राजनेता की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा भी की जा रही है और लोकपाल के संदर्भ में यह उनके खिलाफ आरोपों की प्रारंभिक जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार ईडी का मामला सीबीआई मामले के संदर्भ पर आधारित है.

बता दें मोइत्रा तब से विवादों में हैं जब भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे ने उन पर उपहार के बदले व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी के इशारे पर अडाणी समूह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाने के लिए लोकसभा में सवाल पूछने का आरोप लगाया था.

इतना ही नही सांसद निशिकांत दुबे ने मोइत्रा पर मौद्रिक लाभ के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करने का भी आरोप लगाया था. हालांकि इनसब मामलों में मोइत्रा ने किसी भी गलत काम करने से इनकार किया है और दावा किया है कि उन्हें निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि उन्होंने अडानी समूह के सौदों के बारे में सवाल उठाए है. मालूम हो मोइत्रा ने 'कैश-फॉर-क्वेरी' आरोपों के संबंध में संसद के निचले सदन से अपने निष्कासन को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया था.

यह भी पढे़:महुआ मोइत्रा ने पत्र लिखकर चुनाव आयोग से की सीबीआई की शिकायत - Mahua Moitra Writes To EC

कैश फॉर क्वेरी केस: महुआ मोइत्रा के कई ठिकानों पर CBI की रेड - Cbi Raid At Mahua Moitra Locations

ABOUT THE AUTHOR

...view details