लखनऊ: प्रयागराज में दशकों से न सिर्फ माफिया अतीक अहमद बल्कि उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन भी वसूली गैंग चला रही थी. शाइस्ता ने वसूली और जमीनों पर कब्जा करवाकर करोड़ों की संपत्ति अर्जित की थी. प्रवर्तन निदेशालय ने लखनऊ की पीएमएलए कोर्ट में शाइस्ता के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है, जिसमें यह खुलासा हुआ है. शाइस्ता परवीन फरवरी 2023 से फरार है, जिस पर पुलिस ने इनाम भी घोषित कर रखा है.
प्रवर्तन निदेशालय ने पीएमएलए लखनऊ कोर्ट में शाइस्ता परवीन के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. इसमें शाइस्ता परवीन व उसके मृत पति अतीक अहमद पर करोड़ों रुपये की जबरन वसूली का रैकेट संचालित करने के आरोप लगाते हुए सबूत प्रस्तुत किए हैं.
चार्जशीट में एजेंसी ने बताया है कि वर्ष 2020 में सीबीआई द्वारा अतीक अहमद पर दर्ज मुकदमे के आधार पर मनी लांड्रिंग के तहत केस दर्ज किया गया था. इस दौरान एजेंसी ने जब जांच शुरू की तो सामने आया कि अतीक अहमद और उसके साथियों ने कई जिलों में लोगों से जबरन वसूली, जालसाजी, संपत्तियों पर कब्जे किए हैं. इसके बाद ईडी ने अतीक, उसके साथियों व परिवारजनों की संपत्तियों की जांच शुरू की थी.