नई दिल्ली: देशभर में बीती 7 मई को हुए लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में कुल 65.68 प्रतिशत मतदान हुआ. इसकी जानकारी भारतीय चुनाव आयोग ने मतदान के बाद शनिवार को चौथे दिन दी है. आयोग ने बताया कि तीसरे चरण का मतदान देश के 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कुल 93 लोकसभा सीटों पर हुआ था.
चुनाव आयोग ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जानकारी दी कि इन 65.68 प्रतिशत मतदाताओं में 66.89 प्रतिशत मतदाता पुरुष, 64.41 प्रतिशत महिला मतदाता और 25.2 प्रतिशत थर्ड जेंडर मतदाता थे. बता दें कि 7 मई को हुए मतदान में 93 सीटों पर कुल 1,300 से ज्यादा उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हुआ. मतदान के बाद भी चुनाव आयोग ने आंकड़ा जारी किया था.