उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड में फिर डोली धरती, चमोली में महसूस किए गए भूकंप के झटके, लोगों ने छोड़े आशियाने - Earthquake In Chamoli - EARTHQUAKE IN CHAMOLI

Earthquake In Chamoli उत्तराखंड के चमोली में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. सूचना के मुताबिक अभी तक किसी प्रकार के कोई जानमाल के नुकसान की जानकारी नहीं है. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल में 3.5 मापी गई है.

Earthquake In Chamoli
चमोली में महसूस किए गए भूकंप के झटके (FILE PHOTO ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 7, 2024, 10:37 PM IST

Updated : Jul 7, 2024, 10:45 PM IST

चमोलीःउत्तराखंड में एक बारिश मॉनसून के कारण आसमान से आफत की बारिश बरस रही है तो चमोली में रविवार देर शाम भूकंप ने लोगों को दहशत में डाल दिया. अचानक आए भूकंप के बाद लोग डरकर घरों से बाहर निकल आए. भूकंप के झटके कुछ समय तक लगते रहे. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल में 3.5 मापी गई है.

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार रविवार देर रात 9 बजकर 9 मिनट पर को उत्तराखंड के चमोली में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई है. भूकंप का केंद्र अक्षांश 30.60 उत्तर और देशांतर 79.45 पूर्व में 5 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था. लोगों को भूकंप के झटके महसूस होते ही हड़कंप मच गया. लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए. हालांकि, अभी तक भूकंप से किसी तरह के कोई नुकसान की सूचना नहीं मिली है.

क्यों आते हैं भूकंप (ईटीवी भारत ग्राफिक्स)

आपदा कंट्रोल रूम चमोली के मुताबिक, भूकंप से किसी भी तरह के जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. जिले में कहीं से भी नुकसान की खबर नहीं है. आपदा प्रबंधन कार्यालय लगातार सभी अधिकारियों से भूकंप से संबंधित जानकारी ले रहा है.

उत्तराखंड के बड़े भूकंप (ईटीवी भारत ग्राफिक्स)

भूकंप जोन 4 और 5 में आता है उत्तराखंडः बता दें उत्तराखंड भूकंप के लिहाज से काफी संवेदनशील माना जाता है. क्योंकि, उत्तराखंड भूकंप जोन 4 और 5 में आता है. जिसकी वजह से यहां भूकंप का खतरा है. उत्तराखंड के अति संवेदनशील जोन 5 की बात करें इसमें रुद्रप्रयाग (अधिकांश भाग), बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी जिले आते हैं. जबकि, उधम सिंह नगर, नैनीताल, चंपावत, हरिद्वार, पौड़ी और अल्मोड़ा जोन 4 में आते हैं. वहीं, देहरादून और टिहरी जिले दोनों जोन में आते हैं.

उत्तराखंड में भूकंप (ईटीवी भारत ग्राफिक्स)

क्यों आता है भूकंपः हिमालय की टेक्टोनिक प्लेटों में होने वाले बदलावों की वजह से झटके लगते हैं. हिमालय के नीचे लगातार हलचल हो रही है. इस हलचल की वजह से धरती पर दबाव बढ़ता है, जो भूकंप के रूप में सामने आता है. उत्तराखंड रीजन जिसे सेंट्रल सिस्मिक गैप भी कहा जाता है. यहां 1999 के बाद बड़ा भूकंप नहीं आया है. ऐसे में वैज्ञानिक मान रहे हैं, यहां कभी भी बड़ा भूकंप का सामना करना पड़ सकता है.

पढे़ं-उत्तराखंड में हल्के भूकंप के झटके दे रहे बड़ी तबाही के संकेत! बारिश भी बढ़ा रही टेंशन

Last Updated : Jul 7, 2024, 10:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details