उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

दुष्यंत गौतम ने एग्जिट पोल को नकारा, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में जीत को लेकर किया बड़ा दावा - HARYANA JAMMU KASHMIR RESULTS

मंगलवार आठ अक्टूबर को आएंगे हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा 2024 के नतीजे, रिजल्ट को लेकर बीजेपी का बड़ा दावा

dushyant-
दुष्यंत गौतम ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर चुनाव के नतीजों पर दिया बयान. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 7, 2024, 4:18 PM IST

Updated : Oct 7, 2024, 4:58 PM IST

मसूरी:हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव का फैसला आने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. कल मंगलवार आठ को अक्टूबर हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव के नतीजे आ जाएंगे. लेकिन नतीजों से पहले दोनों राज्यों के एग्जिट पोल जारी हो चुके है, जिस पर राजनीति पार्टियों के जमकर बयान आ रहे है. इसी क्रम के बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम का भी बयान आया है. उन्होंने दावा किया है कि हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में बीजेपी अच्छे बहुमत से जीत रही है.

दरअसल, एग्जिट पोल में इस बार बीजेपी के नुकसान होता दिख रहा है, जिस पर मसूरी पहुंचे उत्तराखंड में बीजेपी के प्रदेश प्रभारी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दुष्यंत गौतम से सवाल किया गया. दुष्यंत गौतम ने कहा कि एग्जिट पोल कोई फाइनल निर्णय नहीं होता है.

दुष्यंत गौतम ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के एग्जिट पोल को नकारा (ETV Bharat)

उन्होंने ने बताया कि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान के विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल पर भी मीडिया ने बीजेपी से काफी सवाल किए थे, लेकिन तीनों राज्यों में निर्णय एग्जिट पोल के उल्ट आया और तीनों ही प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी.

दुष्यंत गौतम ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान की तरह हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 में भी बीजेपी जीतेगी. क्योंकि बीजेपी ने यहां पर काम किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार का उद्देश्य 2047 में विकसित और आतंकवाद मुक्त भारत बनाना है.

पीएम मोदी की तारीफ करते हुए दुष्यंत गौतम ने कहा कि वो आज ऐसे प्रधानमंत्री के नेतृत्व में काम कर रहे है, जिन्हें 15 देशों का सर्वोच्च पदक मिला हो. आज पीएम मोदी की पहचान विश्व के नेता के रूप में है.

पढ़ें---

Last Updated : Oct 7, 2024, 4:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details