उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

दुबई से काठमांडू जा रही फ्लाइट की लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग, हवाई उड़ानों पर खराब मौसम का असर - flights rain impacts - FLIGHTS RAIN IMPACTS

खराब मौसम के कारण दुबई से काठमांडू जा रही फ्लाइट को लैंडिंग की अनुमति नहीं मिल पाई. इस विमान को लखनऊ एयरपोर्ट पर उतारा गया. इसके अलावा चंडीगढ़, दिल्ली से आ रहीं कई फ्लाइटें भी देरी से पहुंचीं.

काठमांडू जा रही फ्लाइट लखनऊ डायवर्ट.
काठमांडू जा रही फ्लाइट लखनऊ डायवर्ट. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 28, 2024, 1:28 PM IST

Updated : Sep 28, 2024, 4:45 PM IST

लखनऊ : खराब मौसम के कारण दुबई से नेपाल जा रही विमान की इमरजेंसी लैंडिंग लखनऊ एयरपोर्ट पर कराई गई. दुबई से नेपाल के काठमांडू जा रही फ्लाइट को वहां मौसम खराब होने के कारण लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली. इस पर शनिवार की सुबह 8 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. करीब 3 घंटे रुकने के बाद विमान को काठमांडू के लिए रवाना किया गया. वहीं लखनऊ से आने व जाने वाले कई विमान भी घंटों विलंबित रहे.

दुबई की विमान संख्या एफजेड 1133 शनिवार रात 2ः29 बजे दुबई से चलकर नेपाल के काठमांडू जा रहा था. एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक नेपाल पहुंचने पर विमान के पायलट को सूचना मिली कि काठमांडू में मौसम खराब है. इसकी वजह से लैंडिंग की अनुमति नहीं मिल पाएगी. इसके बाद पायलट ने लखनऊ एटीसी से संपर्क किया. लखनऊ में विमान उतारने की परमिशन मांगी.

इसके बाद लखनऊ एयर ट्रैफिक कंट्रोल की ओर से अनुमति मिलने के बाद लखनऊ एयरपोर्ट पर विमान को उतारा गया. यहां करीब 3 घंटे रुकने के बाद थाई एयरवेज का यह विमान (एफजेड 1133) लखनऊ एयरपोर्ट से काठमांडू के लिए रवाना हो सका. इसी तरह इंडिगो की दिल्ली जाने वाली विमान संख्या 6ई2026 अपने निर्धारित समय 07 बजकर 40 मिनट के बजाय 11ः13 पर उड़ान भर सका. मुंबई से लखनऊ आने वाला विमान (6ई5264) अपने निर्धारित समय 02ः15 के बजाय 04ः06 पर पहुंचा. चंडीगढ़ से लखनऊ आने वाला विमान अपने निर्धारित समय 07ः55 के बजाय 10ः11 पर पहुंचा. इसी कड़ी में दिल्ली से लखनऊ आ रही इंडिगो की फ्लाइट (6ई2283) अपने निर्धारित समय 12ः00 के बजाय 12ः46 पर लखनऊ पहुंची.

यह भी पढ़ें :यूपी के 69 जिलों पर 48 घंटे भारी; बिजली गिरने संग मूसलाधार-तूफानी बारिश का अलर्ट, 24 घंटे में हुई 909% अधिक बरसात

Last Updated : Sep 28, 2024, 4:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details