नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने स्नातक दाखिले के लिए अपनी पहली सीट आवंटन सूची जारी कर दी है. पहली सूची में डीयू ने कुल 71,600 सीटों पर 97,387 छात्र-छात्राओं को दाखिले का मौका दिया है. अब छात्र-छात्राएं खुद को आवंटित की गई सीटों को स्वीकार करके 18 अगस्त शाम 4:59 बजे तक अपनी आवंटित सीट को लॉक कर सकते हैं.
इसके बाद आवंटित सीट पर दाखिले के लिए छात्र-छात्राओं के दस्तावेजों को देखकर कॉलेज 20 अगस्त शाम 4.59 बजे तक दाखिले को कंफर्म करेंगे. 21 अगस्त की शाम 4.59 बजे तक विद्यार्थी अपनी फीस जमा करके अपना दाखिला सुनिश्चित कर सकेंगे. पहली सूची में 52,838 छात्राओं और 44,549 छात्रों को मौका दिया गया है.
डीयू के कुल सचिव डॉक्टर विकास गुप्ता ने बताया कि पहली सूची में 243 अनाथ बच्चों और 1,339 सिंगल गर्ल चाइल्ड को भी दाखिले का मौका दिया गया है. इसके अलावा सबसे ज्यादा सीटें बीकॉम कोर्स में आवंटित की गई है. इस कोर्स में 10,096 छात्र-छात्राओं को दाखिले का मौका दिया है.