अहमदनगर: महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में एनसीबी और पुलिस ने असम के गुवाहाटी से भारतीय डाक सेवा के जरिये मादक पदार्थ मंगवाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी विक्रांत राउत श्रीरामपुर शहर के पुर्णावादनगर का रहने वाला है. पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस धारा के तहत मामला दर्ज किया है.
विक्रांत ने डाक के जरिये गुवाहाटी से श्रीरामपुर तक हेरोइन का एक पार्सल मंगाया था. एनसीबी मुंबई कार्यालय ने पार्सल नंबर के साथ अहमदनगर पुलिस को सूचना दी थी कि गुवाहाटी से डाक सेवा के जरिये श्रीरामपुर डाकघर में एक पार्सल आएगा और उसमें मादक पदार्थ हो सकते हैं.
इसके बाद श्रीरामपुर पुलिस और एनसीबी की टीम ने डाक विभाग से संपर्क किया और पार्सल मांगने वाले व्यक्ति को खोजने के लिए वार्ड नंबर 7 में महिला डाकिया को शामिल किया. इसके बाद पार्सल मंगवाने वाले आरोपी विक्रांत राउत को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. मामले की आगे की जांच करते हुए पुलिस ने आरोपी के ऑनलाइन नेटवर्क की जांच की तो पता चला कि क्रिप्टोकरंसी में भुगतान करके हेरोइन मंगवाई गई थी.