हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

हरियाणा पुलिस ने नागालैंड से नशा तस्कर को किया गिरफ्तार, दो लाख रुपये का था इनाम - Drug smuggler arrested in Nagaland - DRUG SMUGGLER ARRESTED IN NAGALAND

Drug smuggler arrested in Nagaland: हरियाणा के सोनीपत जिले की गन्नौर क्राइम यूनिट ने नागालैंड से नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है.

Drug smuggler arrested in Nagaland
Drug smuggler arrested in Nagaland (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 19, 2024, 6:59 AM IST

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में गन्नौर क्राइम यूनिट की टीम ने मादक पदार्थ सप्लाई करने के मामले में दो लाख के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी को टीम ने नागालैंड के दीमापुर से गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम अकानो एन येप्थो उर्फ लेयोन है. जो दीमापुर स्थित पुराना बाजार का निवासी है. फिलहाल आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है. बारोटा चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह ने मामले में शिकायत दी थी.

नशा तस्कर गिरफ्तार: बारोटा चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह ने 23 नवंबर 2023 को बताया था कि उनकी टीम बारोटा रोड पर गश्त कर रही थी. इस दौरान उन्हें तीन युवक संदिग्ध अवस्था में घूमते दिखाई दिए. तलाशी लेने पर उनके पास से दो किलो 58 ग्राम गांजा बरामद हुआ. आरोपियों की पहचान मूलरूप से पंजाब के मोहाली निवासी रोणित, मूलरूप से कनार्टक निवासी तेजस हरीश और मूलरूप से ओडिशा निवासी गोपीनाथ वेहरा के रूप में हुई.

आरोपी ड्रग्स करता था सप्लाई: जितेंद्र सिंह के मुताबिक गोपीनाथ फिलहाल सोनीपत के मालवीय नगर में रहता है. वो मादक पदार्थ सप्लाई करता था. वहीं तेजस हरीश और राणित कौशल दोनों राठधना रोड स्थित निजी विवि के छात्र थे और हॉस्टल में रहते थे. पूछताछ में सामने आया था कि उन्हें दिल्ली में अकानो एन येप्थो उर्फ लेयोन ने मादक पदार्थ दिया था. जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी को प्रयास हुए थे. उसकी गिरफ्तारी पर दो लाख रुपये का इनाम रखा गया था.

दो दिन की रिमांड पर आरोपी: गन्नौर क्राइम यूनिट को आरोपी के नागालैंड में होने की जानकारी मिली थी. गन्नौर क्राइम यूनिट प्रभारी मनीष ने बताया कि उनकी टीम ने आरोपी को नागालैंड के दीमापुर से गिरफ्तार कर लिया है. उसे पांच दिन के राहदारी रिमांड पर लेकर सोनीपत लाया जा रहा है. यहां उसे अदालत में पेश कर 2 दिन की रिमांड पर लिया है.

ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र में नशा तस्कर गिरफ्तार, 4 क्विंटल, 65 किलो चूरा पोस्त बरामद, राजस्थान से खरीदकर हरियाणा में महंगे दाम पर बेचता था आरोपी - Drug smuggler in Kurukshetra

ये भी पढ़ें- जींद में नशा तस्कर गिरफ्तार, दंपति से 12 ग्राम हेरोइन बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details