दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

डीआरडीओ अध्यक्ष का कार्यकाल बढ़ा, 31 मई 2025 तक संभालेंगे जिम्मेदारी - Samir V Kamat Term Extends - SAMIR V KAMAT TERM EXTENDS

DRDO Chairman Term Extends: रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (DRDO) के अध्यक्ष डॉ. समीर वी. कामत को 1 जून, 2024 से 31 मई, 2025 तक एक वर्ष के लिए सेवा विस्तार दिया गया है.

DRDO chairman's tenure extended by one more year
डीआरडीओ अध्यक्ष का कार्यकाल और एक वर्ष बढ़ा (IANS)

By IANS

Published : May 27, 2024, 10:08 PM IST

नई दिल्ली: रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (DRDO) के अध्यक्ष डॉ. समीर वी. कामत को एक वर्ष का सेवा विस्तार दिया गया है. भारत सरकार ने सोमवार को कामत के सेवा विस्तार संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की. सरकार द्वारा मंजूरी मिलने के बाद डॉ. कामत अगले वर्ष 31 मई तक डीआरडीओ के अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे. वह डीआरडीओ प्रमुख के साथ-साथ रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव पद पर भी कार्यरत हैं.

कैबिनेट की नियुक्ति समिति द्वारा सोमवार को जारी किए गए सरकारी आदेश में कहा गया कि रक्षा मंत्रालय के प्रस्ताव को स्वीकृत कर लिया गया है. इसके मुताबिक, रक्षा अनुसंधान और विकास विभाग (DDR&D) के सचिव और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के अध्यक्ष डॉ. समीर वी. कामत की सेवा में एक वर्ष के विस्तार को मंजूरी दी गई है. सरकारी आदेश के मुताबिक, यह विस्तार 1 वर्ष यानी 1 जून 2024 से 31 मई 2025 या अगले आदेश तक मान्य है. इससे एक दिन पहले 26 मई को मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने थल सेनाध्यक्ष (सीओएएस) जनरल मनोज सी. पांडे, पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएसएम, एडीसी को एक महीने का सेवा विस्तार दिया था.

जनरल मनोज पांडे 31 मई, 2024 को सेवानिवृत होने वाले थे. उन्हें सेना की नियमावली 1954 के नियम 16 ए (4) के तहत सामान्य आयु से अधिक एक और महीने की अवधि यानी 30 जून, 2024 तक के लिए सेवा विस्तार को मंजूरी दे दी गई. जनरल पांडे को 30 अप्रैल, 2022 को चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (सीओएएस) के रूप में नियुक्त किया गया था. उन्हें दिसंबर 1982 में इंजीनियरों की कोर (बॉम्बे सैपर्स) में कमीशन दिया गया था. सीओएएस के रूप में कार्यभार संभालने से पहले वह थलसेना के उप प्रमुख के रूप में कार्य कर चुके थे.

पढ़ें:DRDO: भारत की रक्षा प्रणाली में LBRG करती है बढ़त का काम

ABOUT THE AUTHOR

...view details