बेंगलुरु: कर्नाटक बेंगलुरु से 500 किलोमीटर उत्तर में सीमावर्ती शहर बेलगावी के सुवर्ण सौधा में गुरुवार को उस समय नाटकीय दृश्य देखने को मिले, जब महिला और बाल कल्याण मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर के समर्थकों ने बीजेपी एमएलसी और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि पर मंत्री के खिलाफ अश्लील टिप्पणी करने का आरोप लगाया और उनके साथ हाथापाई करने की कोशिश की.
हेब्बालकर के समर्थक सुरक्षा को तोड़ते हुए सुवर्ण सौधा में घुस गए और नेता विपक्ष आर अशोक से मुलाकात के बाद लौट रहे रवि पर हमला करने की कोशिश की और रवि के खिलाफ नारे भी लगाए. घटना के समय ड्यूटी पर मौजूद मार्शलों ने रवि को हेब्बालकर के समर्थकों से बचाया और उन्हें अपने साथ ले गए. मामले में पुलिस ने करीब 25 लोगों को हिरासत में लिया है.
बेलगावी सिटी पुलिस कमिश्नर इदा मार्टिन ने कहा, "हम वीडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से इसकी जांच कर सकते हैं और इसके बारे में पूछताछ कर सकते हैं. हमने यहां (विधान सभा) से 50 लोगों को हिरासत में लिया है."
बसवराज होरट्टी के समक्ष शिकायत दर्ज
इससे पहले हेब्बलकर ने रवि पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह के डॉ बाबासाहेब अंबेडकर के बारे में दिए गए बयान पर विधान परिषद में विरोध प्रदर्शन के दौरान उनके खिलाफ अश्लील टिप्पणी करने का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने विधान परिषद के सभापति बसवराज होरट्टी के समक्ष शिकायत दर्ज कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की.