ETV Bharat / state

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के 200 से अधिक कार्यकर्ताओं ने थामा कांग्रेस का दामन - AAP WORKERS JOIN CONGRESS

-विधानसभा चुनाव से पहले आप आदमी पार्टी को झटका. -कई पूर्व निगम प्रत्याशी भी शामिल.

आप कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल
आप कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 5 hours ago

नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में गुरुवार को में आम आदमी पार्टी के 200 से अधिक कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का हाथ थामा. उन्होंने बताया कि वे कांग्रेस पार्टी की विचारधारा व राहुल गांधी के संघर्ष से प्रेरित होकर पार्टी में शामिल हुए. कांग्रेस नेता डॉ. नरेन्द्र नाथ, पूर्व विधायक हरी शंकर गुप्ता, जितेन्द्र बघेल, राजकुमार जैन और विष्णु अग्रवाल ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया.

कांग्रेस में शामिल होने वालों में राजकुमार पासवान, तुगलकाबाद विधानसभा के रविंद्र सिंह रावत, रोहतास नगर विधानसभा से सुरेन्द्र पांचाल विश्वकर्मा, एनआर गुप्ता, आसमा रहमान, हाजी रहीस, मो. मोसिन, अख्तर सिद्दीकी, सद्दाम, काजी हुसैन, केहती प्रसाद सहित अन्य कार्यकर्ताओं का कांग्रेस में स्वागत किया गया. बता दें कि दिल्ली में जल्द ही विधानसभा चुनाव की घोषणा होनी है. इसको लेकर सभी पार्टियों में नेताओं का आनाजाना शुरू हो गया है. वहीं नेताओं के शामिल होने के बाद उनके समर्थक भी उसी पार्टी में शामिल हो रहे हैं.

गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जहां आम आदमी पार्टी ने सभी 70 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं, तो वहीं कांग्रेस ने भी 21 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. बची हुई 49 सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी तय करने की प्रक्रिया चल रही है. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा है कि जल्द ही बची हुई सीटों पर भी प्रत्याशियों की घोषणा के साथ मेनिफेस्टो भी जारी कर दिया जाएगा. वहीं दिल्ली भाजपा भी जल्द ही सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है.

यह भी पढ़ें-

नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में गुरुवार को में आम आदमी पार्टी के 200 से अधिक कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का हाथ थामा. उन्होंने बताया कि वे कांग्रेस पार्टी की विचारधारा व राहुल गांधी के संघर्ष से प्रेरित होकर पार्टी में शामिल हुए. कांग्रेस नेता डॉ. नरेन्द्र नाथ, पूर्व विधायक हरी शंकर गुप्ता, जितेन्द्र बघेल, राजकुमार जैन और विष्णु अग्रवाल ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया.

कांग्रेस में शामिल होने वालों में राजकुमार पासवान, तुगलकाबाद विधानसभा के रविंद्र सिंह रावत, रोहतास नगर विधानसभा से सुरेन्द्र पांचाल विश्वकर्मा, एनआर गुप्ता, आसमा रहमान, हाजी रहीस, मो. मोसिन, अख्तर सिद्दीकी, सद्दाम, काजी हुसैन, केहती प्रसाद सहित अन्य कार्यकर्ताओं का कांग्रेस में स्वागत किया गया. बता दें कि दिल्ली में जल्द ही विधानसभा चुनाव की घोषणा होनी है. इसको लेकर सभी पार्टियों में नेताओं का आनाजाना शुरू हो गया है. वहीं नेताओं के शामिल होने के बाद उनके समर्थक भी उसी पार्टी में शामिल हो रहे हैं.

गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जहां आम आदमी पार्टी ने सभी 70 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं, तो वहीं कांग्रेस ने भी 21 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. बची हुई 49 सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी तय करने की प्रक्रिया चल रही है. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा है कि जल्द ही बची हुई सीटों पर भी प्रत्याशियों की घोषणा के साथ मेनिफेस्टो भी जारी कर दिया जाएगा. वहीं दिल्ली भाजपा भी जल्द ही सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है.

यह भी पढ़ें-

अमित शाह के बयान पर दिल्ली नगर निगम की बैठक में जमकर हंगामा

अंबेडकर पर दिए गए अमित शाह के बयान के खिलाफ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

संसद परिसर में धक्का-मुक्की मामले में राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज, बीजेपी के दो सांसदों को लगी थी चोट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.