ETV Bharat / state

DU में 2026 से शुरू हो जाएगा एक साल का PG कोर्स, अकादमिक काउंसिल की बैठक में पेश किया जाएगा मसौदा - DELHI UNIVERSITY

27 दिसंबर को दिल्ली यूनिवर्सिटी की अकादमिक काउंसिल की बैठक, प्रस्तावित मसौदे को किया जाएगा पेश

DU में 2026 से शुरू हो जाएगा एक साल का PG कोर्स
DU में 2026 से शुरू हो जाएगा एक साल का PG कोर्स (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 19, 2024, 10:53 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के अनुरूप एक साल का PG कोर्स-2026 से शुरू हो जाएगा. इसका मसौदा 27 दिसंबर को होने वाली अकादमिक परिषद (AC) की बैठक में चर्चा के लिए प्रस्तावित किया जाएगा. इसमें कई बदलाव भी किए गए हैं. हालांकि, कुछ शिक्षकों ने इसे जल्दबाजी में चर्चा के लिए लाने का आरोप लगाया है.

बतादें कि NEP के तहत DU में चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम की शुरूआत हो चुकी है. इसके तीसरे सेमेस्टर का बैच अब पढ़ाई कर रहा है. इसके तहत छात्र पहले साल में पढ़ाई छोड़ते हैं तो उन्हें सर्टिफिकेट दिया जाएगा. दूसरे साल में पढ़ाई छोड़ने वाले छात्र को डिप्लोमा और तीसरे साल में डिग्री दी जाएगी. चौथे साल की पढ़ाई करने वाले छात्र को डिग्री के साथ आनर्स भी दिया जाएगा. छात्र तीसरे साल के बाद दो साल का PG और चार साल के बाद एक साल का PG कोर्स चुन सकते हैं. इस व्यवस्था को DU अब लागू करने जा रहा है. इसके लिए दो साल और एक साल के PG का पाठ्यक्रम तैयार किया जा रहा है. इसमें कुछ बदलाव भी किए गए हैं.

एक साल के PG में मिलेंगे 44 क्रेडिट: एक साल के PG में छात्र को हर सेमेस्टर में 22 क्रेडिट दिए जाएंगे. एक साल में उसे 44 क्रेडिट की डिग्री मिलेगी, जो छात्र दो साल वाले कोर्स में जाएंगे, उन्हें 88 क्रेडिट की डिग्री मिलेगी. UGC के तय मानकों के अनुसार दो साल वाली डिग्री का लेवल 6.5 और एक साल वाली का सात होगा. इसके अलावा पाठ्यक्रम को कोर्स वर्क, कोर्स वर्क व शोध का संयोजन और सिर्फ शोध इन तीन कैटेगरी में बांटा गया है.

छात्र को पाठ्यक्रम का चुनाव का ऑपशन: प्रवेश के समय छात्र अपने हिसाब से पाठ्यक्रम का चुनाव कर पाएंगे. इसमें शोध के स्तर को अधिक जोड़ा गया है. DU की डीन अकादमिक प्रो. के रत्नाबली ने कहा कि पहले हर विभाग ने क्रेडिट अपने हिसाब से तय किए हुए थे. अब इसमें एकरूपता लाने के लिए एक सेमेस्टर में 22 क्रेडिट को लागू किया जा रहा है. पाठ्यक्रम में बदलाव उसे बेहतर बनाने के लिए किए जा रहे हैं.

DU के मसौदे पर अकादमिक परिषद की सदस्य प्रो. माया जॉन ने कहा कि अभी तीसरे साल की पढ़ाई चल रही है और स्नातक के चौथे साल के पाठ्यक्रम को अकादमिक परिषद में चर्चा के लिए नहीं लाया गया है. पाठ्यक्रम कई विभागों में तैयार हैं. ऐसे में PG के पाठ्यक्रम को चर्चा में लाना उचित नहीं है. इसलिए पहले स्नातक के चौथे साल के पाठ्यक्रम पर चर्चा की जानी चाहिए.

यह भी पढ़ें-

DU की लॉ फैकल्टी में बवाल, पुलिस और छात्रों में जोरदार झड़प, परीक्षा की तारीख बढ़ाने की मांग कर रहे स्टूडेंट्स

अमित शाह के खिलाफ DU में प्रोटेस्ट, पुलिस ने AISA के 12 छात्रों को हिरासत में लिया

DU स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के पोर्टल पर लॉगिन प्रॉब्लम, स्टूडेंट्स परेशान

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के अनुरूप एक साल का PG कोर्स-2026 से शुरू हो जाएगा. इसका मसौदा 27 दिसंबर को होने वाली अकादमिक परिषद (AC) की बैठक में चर्चा के लिए प्रस्तावित किया जाएगा. इसमें कई बदलाव भी किए गए हैं. हालांकि, कुछ शिक्षकों ने इसे जल्दबाजी में चर्चा के लिए लाने का आरोप लगाया है.

बतादें कि NEP के तहत DU में चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम की शुरूआत हो चुकी है. इसके तीसरे सेमेस्टर का बैच अब पढ़ाई कर रहा है. इसके तहत छात्र पहले साल में पढ़ाई छोड़ते हैं तो उन्हें सर्टिफिकेट दिया जाएगा. दूसरे साल में पढ़ाई छोड़ने वाले छात्र को डिप्लोमा और तीसरे साल में डिग्री दी जाएगी. चौथे साल की पढ़ाई करने वाले छात्र को डिग्री के साथ आनर्स भी दिया जाएगा. छात्र तीसरे साल के बाद दो साल का PG और चार साल के बाद एक साल का PG कोर्स चुन सकते हैं. इस व्यवस्था को DU अब लागू करने जा रहा है. इसके लिए दो साल और एक साल के PG का पाठ्यक्रम तैयार किया जा रहा है. इसमें कुछ बदलाव भी किए गए हैं.

एक साल के PG में मिलेंगे 44 क्रेडिट: एक साल के PG में छात्र को हर सेमेस्टर में 22 क्रेडिट दिए जाएंगे. एक साल में उसे 44 क्रेडिट की डिग्री मिलेगी, जो छात्र दो साल वाले कोर्स में जाएंगे, उन्हें 88 क्रेडिट की डिग्री मिलेगी. UGC के तय मानकों के अनुसार दो साल वाली डिग्री का लेवल 6.5 और एक साल वाली का सात होगा. इसके अलावा पाठ्यक्रम को कोर्स वर्क, कोर्स वर्क व शोध का संयोजन और सिर्फ शोध इन तीन कैटेगरी में बांटा गया है.

छात्र को पाठ्यक्रम का चुनाव का ऑपशन: प्रवेश के समय छात्र अपने हिसाब से पाठ्यक्रम का चुनाव कर पाएंगे. इसमें शोध के स्तर को अधिक जोड़ा गया है. DU की डीन अकादमिक प्रो. के रत्नाबली ने कहा कि पहले हर विभाग ने क्रेडिट अपने हिसाब से तय किए हुए थे. अब इसमें एकरूपता लाने के लिए एक सेमेस्टर में 22 क्रेडिट को लागू किया जा रहा है. पाठ्यक्रम में बदलाव उसे बेहतर बनाने के लिए किए जा रहे हैं.

DU के मसौदे पर अकादमिक परिषद की सदस्य प्रो. माया जॉन ने कहा कि अभी तीसरे साल की पढ़ाई चल रही है और स्नातक के चौथे साल के पाठ्यक्रम को अकादमिक परिषद में चर्चा के लिए नहीं लाया गया है. पाठ्यक्रम कई विभागों में तैयार हैं. ऐसे में PG के पाठ्यक्रम को चर्चा में लाना उचित नहीं है. इसलिए पहले स्नातक के चौथे साल के पाठ्यक्रम पर चर्चा की जानी चाहिए.

यह भी पढ़ें-

DU की लॉ फैकल्टी में बवाल, पुलिस और छात्रों में जोरदार झड़प, परीक्षा की तारीख बढ़ाने की मांग कर रहे स्टूडेंट्स

अमित शाह के खिलाफ DU में प्रोटेस्ट, पुलिस ने AISA के 12 छात्रों को हिरासत में लिया

DU स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के पोर्टल पर लॉगिन प्रॉब्लम, स्टूडेंट्स परेशान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.