श्रीनगर : नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने श्रीनगर में एक चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सत्ता पर अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए हिंदुओं में डर पैदा करने की रणनीति अपनाने का आरोप लगाया. श्रीनगर का प्रतिनिधित्व करने वाले मौजूदा सांसद फारूक अब्दुल्ला शनिवार को खानयार क्षेत्र में रैली को संबोधित कर रहे थे.
डॉ. फारूक ने एनसी के लोकसभा उम्मीदवार आगा सैयद रुहुल्ला मेहदी के समर्थन में रैली को संबोधित करते हुए पीएम की टिप्पणी को दोहराया. दावा किया कि 'मोदी ने मंगलसूत्र जैसे उनके पारंपरिक प्रतीकों को जब्त करने और मुसलमानों के लाभ के लिए बेचने का सुझाव देकर हिंदुओं के बीच आशंका पैदा करने का प्रयास किया.'
डॉ. फारूक ने मोदी से असहमति जताते हुए कहा, 'हम अपनी माताओं-बहनों से मंगलसूत्र छीनने पर उतारू नहीं होंगे.' डॉ. फारूक ने मोदी की बयानबाजी की आलोचना करते हुए कहा कि 'वह हिंदुओं और मुसलमानों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा दे रहे हैं और मुसलमानों पर अधिक बच्चे पैदा करने का बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं. पितृत्व दिव्य आशीर्वाद है. वह इसे कैसे समझ सकते हैं जब उन्होंने स्वयं इसका अनुभव नहीं किया है.'
अनुभवी एनसी नेता ने ऐसी रणनीति पर विरोध जताते हुए मोदी पर देश में विभाजन पैदा करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि 'हम उनके पतन के लिए प्रार्थना करते हैं. उनके दावे झूठे हैं.'