गोड्डाः जिला में त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में हत्या हुई है. जहां एक शिक्षक ने साथी शिक्षक व शिक्षिका की गोली मारकर की हत्या कर दी और खुद की भी जान लेने की कोशिश की. ये पूरी घटना शहर के लाइब्रेरी में घटी है. इस वाकये से इलाके में सनसनी है.
जिले में पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के चतरा इलाके में एक शिक्षक ने अपने ही विद्यालय की एक साथी शिक्षिका और शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने खुद को भी मारने का प्रयास किया. आरोपी शिक्षक की हालात गंभीर है और अस्पताल में इलाजरत है. जानकारी के मुताबिक रवि रंजन ने शिक्षक आदर्श सिंह और महिला टीचर की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं इस घटना में जख्मी आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रवि रंजन की हालात गंभीर बनी हुई है.
अब तक जो बात सामने आ रही है उसके हिसाब से ये घटना त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग के कारण घटी है. वहीं इस वारदात की जानकारी मिलने के बाद पोड़ैयाहाट थाना की पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची. थाना प्रभारी ताराचंद के नेतृत्व में पहुंची टीम ने लाइब्रेरी का ताला तोड़कर दोनों शव को कब्जे में ले लिया. वहीं घायल अवस्था में मिले आरोपी रवि रंजन को पुलिस ने तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है.