नई दिल्ली:होली पर मेट्रो में दो लड़कियों के वायरल वीडियो पर अब दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने सख्त रुख अपना लिया है. डीएमआरसी ने इसके लिए दिल्ली पुलिस को एक लेटर लिखा है और जांच करने के लिए कहा है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने पुलिस से उस वीडियो की गहन जांच करने को कहा है जिसमें दो महिलाएं ट्रेन के अंदर एक-दूसरे को रंग लगाती नजर आ रही थीं.
डीएमआरसी के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है कि होली से पहले सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो की यात्रियों के एक बड़े वर्ग ने आलोचना की थी. उन्होंने सोशल मीडिया और अन्य मंचों के जरिये अपना असंतोष भी व्यक्त किया था.
डीएमआरसी ने मामले की गहन जांच के लिए मंगलवार को दिल्ली पुलिस को पत्र लिखा, डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने बताया कि डीएमआरसी ने दिल्ली पुलिस को पत्र लिखकर होली से पहले दिल्ली मेट्रो के अंदर दो महिलाओं द्वारा रील शूट करने की इस घटना की गहन जांच करने का अनुरोध किया है. दो अप्रैल को लिखे एक पत्र में, डीएमआरसी ने पुलिस से मामले की गहन जांच करने और आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.
होली के बाद मेट्रो में दो युवतियों की एक रील वायरल हुई थी. इसमें दोनों महिलाएं मेट्रो ट्रेन के फर्श पर बैठी थी. इनके सामने रुमाल पर गुलाल रखा हुआ था. दोनों युवतियां एक दूसरे को रंग लगा रही थी. 2 अप्रैल को डीएमआरसी ने दिल्ली पुलिस को लिखा है कि वह दो युवतियों की इस रील की जांच करें. यह रील दिल्ली मेट्रो के अंदर बनाई गई है. इस मामले की पूरी जांच कर इस पर लीगल एक्शन लेने की डीएमआरसी ने दिल्ली पुलिस से अपील की है.
ये भी पढ़ें-दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ होगी बूंदाबांदी, जानें इस सप्ताह कैसा रहेगा मौसम