नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में एक कार्यक्रम को संबोधित किया. इसके साथ ही उन्होंने राज्य की सत्ताधारी पार्टी द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) पर जमकर प्रहार किया. तमिलनाडु में इसरो लॉन्च पैड के विज्ञापन में द्रमुक सरकार ने चीन का झंडा लगवाया। इसको लेकर पीएम मोदी ने सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि द्रमुक के नेता देश की प्रगति और भारत की अंतरिक्ष में प्रगति देखने को तैयार नहीं हैं. द्रमुक सरकार ने हमारे वैज्ञानिकों का अपमान किया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'डीएमके एक ऐसी पार्टी है जो काम तो करती नहीं, लेकिन झूठा क्रेडिट लेने में आगे रहती है, यह कौन नहीं जानता है कि ये हमारी स्कीम पर अपना स्टीकर चिपका देते हैं. अब तो इन्होंने हद पार कर दी. स्टालिन सरकार ने इसरो का क्रेडिट लेने के लिए चीन का स्टीकर चिपका दिया. ये तमिलनाडु डीएमके के नेता कुछ देख नहीं सकते, और इसलिए वह भारत की प्रगति देखने को तैयार नहीं हैं, भारत के स्पेस की प्रगति देखने को तैयार नहीं हैं और जो टैक्स तमिलनाडु के लोग देते हैं, उन पैसों से एड दिया. इतना ही नहीं उस विज्ञापन में स्पेस पर भारत का चित्र नहीं रखा. भारत के स्पेस की सफलता को तमिलनाडु और दुनिया के सामने नहीं रखना चाहते थे. उन्होंने हमारे स्पेस सेंटर और वैज्ञानिकों का अपमान किया.'