चेन्नई: तमिलनाडु में विपक्षी अन्नाद्रमुक (अखिल भारतीय द्रविड़ मुनेत्र कड़गम) के महासचिव एडप्पादी के. पलानीस्वामी का भाजपा के प्रति नरम रुख दिखाई दे रहा है. ऐसा लगता है कि उनके नर्म रूख ने प्रदेश में सत्तारूढ़ द्रमुक (द्रविड़ मुनेत्र कषगम) अध्यक्ष और मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन को चुनावी मुद्द बनाने में बढ़त दे दी है.
स्टालिन के निशाने पर अन्नाद्रमुक और भाजपा दोनों रहते हैं. ये पलानीस्वामी को अक्सर भाजपा के खिलाफ हमला करने के लिये उकसाते रहते हैं. इन दोनों दलों ने ऐसा विमर्श तय कर दिया है, जिससे चुनावी लड़ाई उनके बीच ही सीमित हो गई है. इससे कांग्रेस, वामपंथी दलों समेत अन्य राजनीतिक संगठनों के चुनाव अभियान को लगभग ग्रहण लगा दिया है. हालांकि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने द्रमुक पर तीखे प्रहार किए हैं.
पलानीस्वामी का तर्क है कि भाजपा की आलोचना करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अन्नाद्रमुक ने भाजपा से नाता तोड़ लिया है. केंद्र में सत्तारूढ़ दल की आलोचना करना तर्कसंगत नहीं है. लगातार आलोचना की वजह से पलानीस्वामी जवाब देने के लिए मजबूर हैं.
उन्होंने अपने पूर्व सहयोगी और पूर्व मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम तथा अन्नाद्रमुक की पूर्व नेता वीके शशिकला की भी तीखी आलोचना नहीं की थी. शशिकला को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था. स्टालिन के बेटे और मंत्री उदयनिधि ने शशिकला का आशीर्वाद लेते हुए पलानीस्वामी की एक वायरल तस्वीर दिखाई. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अन्नाद्रमुक के. महासचिव ने कहा कि बड़ों का आशीर्वाद लेने में कुछ भी गलत नहीं है.
मुख्यमंत्री ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान कहा, 'पलानीस्वामी का दावा है कि वह भाजपा के खिलाफ हैं, लेकिन उसकी आलोचना नहीं करते. सत्ता में बने रहने के लिए, उन्होंने हमारे छात्रों से नीट परीक्षा दिलवाई. तीन कृषि कानूनों का समर्थन किया. यहां तक दावा किया कि वह किसानों की समस्याओं पर बहस करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने हरी शॉल ओढ़ी और रैयतों को धोखा दिया'.