नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार इलाके में बेबी केयर न्यूबॉर्न अस्पताल में शनिवार को लगी आग में 7 मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई थी. इस मामले को लेकर दिल्ली सरकार ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए थे. शाहदरा जिला मजिस्ट्रेट की ओर से रिपोर्ट सौंप दी गई है. मृत बच्चों में चार बच्चे बेबी बॉय जबकि तीन बेबी गर्ल हैं. सभी मृत बच्चों का पोस्टमार्टम जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में किया गया.
दिल्ली सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव अश्वनी कुमार की ओर से इस हादसे की मजिस्ट्रेट जांच करने के आदेश शाहदरा की डीएम को दिए गए थे. शाहदरा जिला मजिस्ट्रेट इशिता गुप्ता की ओर से इस मामले की एक डिटेल जांच रिपोर्ट तैयार की गई है. इस रिपोर्ट को पूरे घटनाक्रम के साथ डिविजनल कमिश्नर को भेज दिया गया है. इस रिपोर्ट में सिलसिले वार तरीके से पूरी घटना का जिक्र किया गया है.
ये भी पढ़ें :कृष्णा नगर में 4 मंजिला बिल्डिंग में लगी आग; बुजुर्ग महिला सहित 3 की दर्दनाक मौत, 10 झुलसे