हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

मोदी कैबिनेट में विभागों का बंटवारा...मनोहर लाल खट्टर को मिला ऊर्जा और शहरी विकास मंत्रालय - Union Ministers portfolio Allocated - UNION MINISTERS PORTFOLIO ALLOCATED

Union Ministers Portfolio Allocated : मोदी कैबिनेट 3.0 की पहली बैठक के बाद मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. अमित शाह को गृह मंत्रालय दिया गया है, जबकि राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्रालय दिया गया है. वहीं हरियाणा के पूर्व सीएम और करनाल से सांसद मनोहर लाल खट्टर को ऊर्जा और शहरी विकास मंत्रालय दिया गया है. गुड़गांव से सांसद राव इंद्रजीत सिंह को सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), योजना मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और संस्कृति मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाए जाने की ख़बर है. वहीं फरीदाबाद से सांसद कृष्णपाल गुर्जर को सहकारिता मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाए जाने की ख़बर है.

Division of departments in the government after Modi cabinet meeting Manohar lal khattar Rao Inderjit Singh Krishan pal Gurjar
मोदी कैबिनेट में विभागों का बंटवारा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 10, 2024, 7:24 PM IST

Updated : Jun 10, 2024, 8:47 PM IST

नई दिल्ली :9 जून को राष्ट्रपति भवन में शपथग्रहण के बाद मोदी कैबिनेट 3.0 की आज पहली बैठक हुई. इस दौरान कई बड़े फैसले लिए गए. बैठक के बाद मोदी सरकार में विभागों का बंटवारा हो गया है. अमित शाह को गृह मंत्रालय, राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्रालय दिया गया है. वहीं शिवराज सिंह चौहान को कृषि मंत्रालय दिया गया है. जेपी नड्डा को स्वास्थ्य मंत्रालय, धर्मेंद्र प्रधान को शिक्षा मंत्रालय दिया गया है. एस.जयशंकर को विदेश मंत्रालय दिया गया है. अश्विनी वैष्णव को रेल मंत्रालय दिया गया है. नितिन गडकरी को सड़क एवं परिवहन मंत्रालय दिया गया है. निर्मला सीतारमण को वित्त मंत्रालय दिया गया है. गिरिराज सिंह को कपड़ा मंत्रालय दिया गया है. वहीं हरियाणा के पूर्व सीएम और करनाल से सांसद मनोहर लाल खट्टर को ऊर्जा और शहरी विकास मंत्रालय दिया गया है. जबकि राव इंद्रजीत सिंह को सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), योजना मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और संस्कृति मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाए जाने की ख़बर है. इसके अलावा फरीदाबाद से सांसद कृष्णपाल गुर्जर को सहकारिता मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाए जाने की ख़बर है.

  • अमित शाह - गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री
  • राजनाथ सिंह- रक्षा मंत्री
  • नितिन गडकरी- सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री
  • जेपी नड्डा- स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री, रसायन और उर्वरक मंत्री
  • शिवराज सिंह चौहान - कृषि और किसान कल्याण मंत्री, ग्रामीण विकास मंत्री
  • निर्मला सीतारमण- वित्त मंत्री, कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री
  • डॉ. एस. जयशंकर- विदेश मंत्री
  • मनोहर लाल- ऊर्जा मंत्री, आवास और शहरी मामलों के मंत्री
  • एच. डी. कुमारस्वामी- भारी उद्योग मंत्री और इस्पात मंत्री
  • पीयूष गोयल- वाणिज्य और उद्योग मंत्री
  • धर्मेंद्र प्रधान- शिक्षा मंत्री
  • जीतन राम मांझी- सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री
  • राव इंद्रजीत सिंह- सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), योजना मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और संस्कृति मंत्रालय में राज्य मंत्री
  • कृष्ण पाल गुर्जर- सहकारिता मंत्रालय में राज्य मंत्री
  • राजीव रंजन सिंह उर्फ ​​ललन सिंह- पंचायती राज मंत्री, मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री
  • चिराग पासवान- खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री
  • राममोहन नायडू- नागरिक उड्डयन मंत्री
  • जाधव प्रतापराव गणपतराव- आयुष मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री
  • जयंत चौधरी- कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), शिक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री
  • रामदास अठावले- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय में राज्य मंत्री
  • राम नाथ ठाकुर- कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री
  • डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी- ग्रामीण विकास मंत्रालय में राज्य मंत्री, संचार मंत्रालय में राज्य मंत्री
  • अनुप्रिया पटेल- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री, रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय में राज्य मंत्री
  • सर्बानंद सोनोवाल- बंदरगाह, जहाजरानी एवं जलमार्ग मंत्री
  • डॉ. वीरेंद्र कुमार- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री
  • प्रह्लाद जोशी- उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री
  • जुएल ओरांव- जनजातीय मामले मंत्री
  • गिरिराज सिंह- कपड़ा मंत्रालय
  • अश्विनी वैष्णव- रेल मंत्री, सूचना एवं प्रसारण मंत्री, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री
  • ज्योतिरादित्य सिंधिया- संचार मंत्री और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री
  • भूपेंद्र यादव- पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री
  • गजेंद्र सिंह शेखावत- संस्कृति मंत्री, पर्यटन मंत्री
  • अन्नपूर्णा देवी- महिला एवं बाल विकास मंत्री
  • किरेन रिजिजू- संसदीय कार्य मंत्री,अल्पसंख्यक कार्य मंत्री
  • हरदीप सिंह पुरी- पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री
  • मनसुख मंडाविया- श्रम और रोजगार मंत्री, युवा मामले और खेल मंत्री
  • सी. आर. पाटिल- जल शक्ति मंत्री
  • डॉ. जितेन्द्र सिंह- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री, कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय में राज्य मंत्री, परमाणु ऊर्जा विभाग में राज्य मंत्री, अंतरिक्ष विभाग में राज्य मंत्री.
  • अर्जुन राम मेघवाल- कानून एवं न्याय मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), संसदीय कार्य मंत्रालय में राज्य मंत्री

मनोहर लाल खट्टर को जानिए :मनोहर लाल की बात करें तो वे हरियाणा के करनाल से सांसद चुने गए हैं. उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी दिव्यांशु बुद्धिराजा को चुनाव में शिकस्त दी थी. लोकसभा चुनाव लड़ने से पहले वे हरियाणा के सीएम रह चुके हैं. जब हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनी तो वे राज्य में बीजेपी के पहले मुख्यमंत्री थे. लेकिन करीब साढ़े 9 साल तक बीजेपी सरकार में सीएम रहने के बाद लोकसभा चुनाव के ऐन पहले बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें सीएम पद से हटाते हुए नायब सिंह सैनी को हरियाणा की कमान सौंप दी. मनोहर लाल खट्टर बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के सदस्य के रूप में भी काम कर चुके हैं. साथ ही वे आरएसएस के सदस्य भी रह चुके हैं. उनके चुनाव जीतने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. मनोहर लाल खट्टर नरेंद्र मोदी और अमित शाह के करीबी भी हैं.

राव इंद्रजीत सिंह को जानिए ? :राव इंद्रजीत सिंह गुड़गांव से जीत के बाद छठी बार सांसद चुने गए हैं. 2014 के पहले वे कांग्रेस में थे. उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के राज बब्बर को चुनाव में हराया है. वे दक्षिणी हरियाणा (अहीरवाल) के बड़े नेता हैं. दक्षिणी हरियाणा में विधानसभा की 14 सीटों पर राव इंद्रजीत सिंह के परिवार का दबदबा रहा है. राव इंद्रजीत सिंह मोदी सरकार में पहले भी मंत्री रह चुके हैं.

कृष्णपाल गुर्जर को जानिए :फरीदाबाद से जीतने वाले कृष्णपाल गुर्जर इससे पहले भी मोदी सरकार में मंत्री रह चुके हैं. कृष्णपाल गुर्जर के शीर्ष नेतृत्व से अच्छे संबंध भी बताए जाते हैं. जातीय समीकरण के हिसाब से कृष्णपाल गुर्जर की गुर्जरों में अच्छी खासी पकड़ है. फरीदाबाद के अलावा यूपी और राजस्थान के गुर्जर बाहुल्य इलाकों में भी उनका प्रभाव है.

मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला :इससे पहले मोदी कैबिनेट ने कई बड़े फैसले लिए गए हैं. मोदी कैबिनेट ने पहली बैठक में गरीबों के लिए 3 करोड़ नए घरों को बनाने की मंजूरी दे दी है. पीएम आवास योजना के तहत बनने वाले इन घरों में बिजली, पानी, गैस कनेक्शन और टॉयलेट की सुविधा होगी. इससे पहले जब पीएम मोदी ने सोमवार को पीएमओ पहुंचकर पदभार ग्रहण किया तो उन्होंने सबसे पहले किसान सम्मान निधि की फाइल पर साइन किया. केंद्र की किसान कल्याण योजना के तहत देश के करोड़ों किसानों को सालाना 6 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाती है.

मनोहर लाल को बड़ा मंत्रालय मिलने की थी ख़बरें :मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को 8वें नंबर पर शपथ ली थी. उनसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, शिवराज सिंह चौहान, निर्मला सीतारमण और एस.जयशंकर ने शपथ ली थी जिसके बाद माना जा रहा था कि उन्हें बड़ा मंत्रालय दिया जा सकता है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :सीमा हैदर के सामने डबल ट्रबल...बच्चों को पाकिस्तान बुलाने की डिमांड...नेपाल पुलिस से भी हुई शिकायत...हो सकता है बड़ा एक्शन

ये भी पढ़ें :हनीप्रीत ने पीएम मोदी को दी बधाई...राम रहीम की मुंहबोली बेटी का सोशल मीडिया पर पोस्ट

ये भी पढ़ें :मोदी कैबिनेट में मंत्री बने मनोहर लाल, करनाल में मिठाई बांटकर और पटाखे चलाकर मनाया गया जश्न

Last Updated : Jun 10, 2024, 8:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details