दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जेपी नड्डा का कार्यकाल पूरा! कौन होगा बीजेपी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष, इन नामों पर है चर्चा - New BJP President - NEW BJP PRESIDENT

मोदी कैबिनेट की शपथ के बाद अब बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम की चर्चा होने लगी है. ऐसा इसलिए क्यों की जहां जेपी नड्डा का कार्यकाल पूरा हो रहा है, वहीं उन्हें कैबिनेट में भी जगह दे दी गई है. नए पार्टी अध्यक्ष के लिए कई नामों पर चर्चा चल रही है.

Discussion on names for the post of BJP President
बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए नामों पर चर्चा (फोटो - ANI Photo)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 10, 2024, 1:04 PM IST

Updated : Jun 10, 2024, 4:15 PM IST

हैदराबाद: मोदी 3.0 में सभी मंत्रियों से शपथ ले ली है और इस बार भाजपा के अध्यक्ष रहे जेपी नड्डा को भी कैबिनेट में जगह दी गई है. इसके साथ ही बीजेपी के नियमों के अनुसार जेपी नड्डा का पार्टी के अध्यक्ष के तौर पर कार्यकाल भी पूरा हो गया है. इसलिए अब भारतीय जनता पार्टी का अध्यक्ष पद खाली हो गया है.

अब पार्टी के नए अध्यक्ष की तलाश शुरू हो गई है और पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं के नामों पर चर्चा हो रही है. बाजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए एक नाम दक्षिण भारत से भी सामने आ रहा है, जोकि मौजूदा समय में राज्य बीजेपी अध्यक्ष भी हैं. बीजेपी के इस वरिष्ठ नेता का नाम किशन रेड्डी है. माना जा रहा है कि किशन रेड्डी को पार्टी के राज्य अध्यक्ष पद से मुक्त कर राष्ट्रीय नेृत्व सौंपा जा सकता है.

राज्य में पार्टी के अध्यक्ष पद मलकाजीगिरी के सांसद इटेला राजेंदर को नियुक्त किए जाने की संभावना है. हालांकि चर्चा यह भी है कि नए नामों पर भी विचार किया जा सकता है. बंदी संजय पहले से ही राष्ट्रीय महासचिव के रूप में काम कर रहे हैं. चर्चा चल रही है कि हाल ही में केंद्रीय मंत्री बनने के बाद उन्हें एक पद तक ही सीमित रखा जाएगा. वहीं दूसरी ओर, संभावना है कि इटेला राजेंदर सोमवार को केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे.

सुनील बंसल और विनोद तावड़े भी अध्यक्ष पद की रेस में
यूपी में संगठन के महामंत्री रहे सुनील बंसल को केंद्रीय मंत्री अमित शाह का करीबी माना जाता है. बंसल ओडिशा, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना के प्रभारी हैं. यूपी में भी उन्होंने एक अहम किरदार निभाया. वहीं लिस्ट में एक नाम विनोद तावड़े का भी है, जो चर्चा में है. विनोद तावड़े पिछड़े समाज से आते हैं. महाराष्ट्र के विनोद तावड़े राज्य सरकार में मंत्री रह चुके हैं. मौजूदा समय में वह महासचिव हैं और बिहार के प्रभारी भी हैं.

हालांकि संभावना यह भी है कि पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की तलाश पूरी होने तक जेपी नड्डा को पदभार मुक्त नहीं किया जाएगा.

Last Updated : Jun 10, 2024, 4:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details