लखनऊःराजधानी लखनऊ का चौधरी चरण सिंह अर्न्तराष्ट्रीय एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश से उडान भरने वाले यात्रियों को देश व विदेश की निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करने की दिशा में लगातार प्रयासरत है. इसी कड़ी में 16 फरवरी से लखनऊ एयरपोर्ट से स्टार एशिया की पहली उड़ान अजमेर के लिए संचालित की जाएगी, जिससे अजमेर जाने वाले यात्रियों को काफी साहूलियत होगी.
जानिए टाइम शेड्यूल
स्टार एशिया की विमान संख्या एस5 0202 सुबह 10ः30 पर अजमेर से चलकर करीब 11ः50 पर लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेगी. वहीं, विमान संख्या एस5 0223 लखनऊ एयरपोर्ट से 12ः20 से रवाना होकर 13ः40 पर अजमेर पहुंचेगी.
सप्ताह में 4 दिन मिलेगी विमान सेवा
अजमेर जाने वाली स्टार एशिया की विमान सप्ताह में 4 दिन सोमवार, शुक्रवार शनिवार, रविवार को लखनऊ एयरपोर्ट से अजमेर के लिए उडान भरेगी. अजमेर एक प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है जहॉ पर राजधानी लखनऊ से बड़ी संख्या में यात्री अजमेर शरीफ घूमने जाते हैं. राजधानी लखनऊ से डायरेक्ट अजमेर के लिए उडान सेवा शुरू होने से अजमेर घूमने जाने वाले यात्रियों को काफी साहूलियत मिलेगी. साथ ही साथ लखनऊ एयरपोर्ट यात्रियों की संख्या में भी काफी इजाफा होगा.